रुद्रपुर,11 मई: कोतवाली क्षेत्र में खेत से मिट्टी निकालने से रोकने पर पड़ोसी ने खेत स्वामी पर पिस्टल तानकर साथियों के साथ मिल जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर हमलावर मौके पर पिस्टल छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने पिस्टल कब्जे में ले ली। हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दलीप सिंह पुत्र स्वार सिंह निवासी ग्राम अमरपुर ने पुलिस को बताया कि उसके बराबर वाले खेत में मनी मोहन विश्वास पुत्र शिशुरंजन विश्वास निवासी एक शोरूम दिनेशपुर का खेत है। मनीमोहन विश्वास के खेत से काफी गहरी मिट्टी का खनन पूर्व में किया जा चुका है। जिस पर उसने अपने खेत की दोनों सीमाओं के साथ लगभग 10 मीटर मिट्टी को राजस्व विभाग के आदेश से काटने से रुकवा दिया था। आरोप है कि बीच-बीच में मनीमोहन विश्वास छूटी हुई मिट्टी को काटने का प्रयास करता रहा है। 10 मई को सुबह जब वह अपने खेत में काम कर रहा था तभी मनी मोहन विश्वास, सुरेश विश्वास, रेनू, चन्द्रमण्डल पुत्र सुखलाल मंडल तथा अन्य दो व्यत्तिफ हथियारों से लेस होकर जबरदस्ती जेसीबी लेकर उसके खेत के साथ छूटी हुई मिट्टी को काटने लगे।
उसने ऐसा करने से मना किया तो मनी मोहन ने अपने पास सेे पिस्टल निकालकर उसके ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। बताया कि अपने बचाव में उसने मनी मोहन विश्वास को धक्का देकर गिरा दिया जिससे उसके हाथ से पिस्टल व मोबाईल कहीं गिर गये। दलीप का आरोप है तभी सुरेश विश्वास ने दाव से उसके सिर पर जानलेवा वार किया। जिसे रोका तो उसके बाये हाथ में दाव से चोट आ गई। रेनू, चन्द्र विश्वास तथा अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसेे गिराकर मारपीट की। शोर शराबा सुनकर पास से ही उसके भाई व अन्य लोग आ गये। मनीमोहन विश्वास व उसके साथी अपनी पिस्टल, एक छोटा बैग व मोबाइल वहीं जमीन पर गिरा छोडकर, जेसीबी लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। मिट्टी में से पिस्टल, एक छोटा बैग व मोबाइल उठाकर लाकर थाने में दिया गया। एसएसआई कमाल हसन ने बताया कि मौके पर एसआई विकास कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीडि़त की तहरीर के आधार पर मामले की रपट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।