देहरादून, 18 जून : भारी वर्षा के बावजूद आज शहीद स्मारक देहरादून में पीड़ित राज्य आंदोलनकारी मंच, उत्तराखंड के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों को देय 10% क्षैतिज आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा धरना 18 वे दिन भी जारी रहा। आज क्रमिक अनशन पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी विनोद असवाल व सूर्यकांत बमराडा को खटीमा से आये प्रमुख राज्य आंदोलनकारी धर्मेंद्र बिष्ट द्वारा माल्यार्पण कर बैठाया गया।
आज धरने में अम्बुज शर्मा, पूरन सिंह लिंगवाल, नवीन नैथानी, द्वारिका बिष्ट, पंकज रावत ,धर्मानंद भट्ट आदि बैठे। वहीं मंच के अध्यक्ष क्रांति कुकरेती ने कहा कि हमारा शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा । आंदोलन को बृहद और व्यापक बनाने हेतु कल 19 जून को तमाम राज्य आंदोलनकारी संगठनों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक शहीद स्मारक देहरादून में आयोजित की जा रही है, बैठक के पश्चात आगामी रणनीति की घोषणा की जाएगी।
राज्य आंदोलनकारी अम्बुज शर्मा ने कहा कि भले ही हमें पृथक राज्य मिल गया हो, मगर हमारे सपनों का राज्य अभी नहीं बना। इसके लिए हमें एक बार फिर से आपसी मतभेदों को भुला कर एकजुट होना पड़ेगा। उन्होंने कल सहभाग करने वाले समस्त संगठनों/व्यक्तियों से गुजारिश करी कि वह कल की सभा में अपने सुझावों को लिखित रूप में भी लाने का प्रयास करे, क्योंकि सभी साथियों के विचारों को समाहित करके ही एक लम्बी लड़ाई की रूप रेखा तैयार की जा सकती है।
#10%_क्षैतिज_आरक्षण_लागू_करो #10%_Horizontal_Reservation