पंडित गोविंद बल्लभ पंत को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारीयो ने दी श्रद्धांजलि
हरिद्वार,उत्तराखंड के सपूत भारत रत्न महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कुशल प्रशासक एवं ओजस्वी वक्ता पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 132 की जयंती पर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे की अगुवाई में देवपुरा पार्क में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर वह पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे ने कहा कि उत्तराखंड ऐसा क्षेत्र है जिसकी देश को आजादी दिलाने से देश की सीमाओं में रक्षा करने से राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका रही है।
पांडे ने कहा कि आज भी हमारे उत्तराखंड से  विजय रावत अनिल, धस्माना, अजीत डोभाल, अनिल भट्ट जैसे सूरमा देश को उच्च पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राज्य आंदोलनकारियों ने पंत पार्क में सफाई पुताई न करने पर जिला प्रशासन की निंदा की और कहा कि प्रति वर्ष पार्क की सफाई होती थी। परंतु हिंदूवादी कहने वाली अपने आप को इस सरकार ने पार्क  को पेशाब घर बना दिया। राज्य आंदोलनकारियों ने मांग की, कि जिला मुख्यालय का नाम पंडित गोविंद बल्लभ पंत के नाम से किया जाए। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कमला पांडे व संचालन जगमोहन सिंह नेगी ने किया।
       श्रद्धांजलि देने वालों में जेपी पांडे, धर्मपाल भारती, कमला पांडे, चंद्रावती गॉड, सरिता पुरोहित, महेश कुमार, जगमोहन सिंह नेगी, हिमांशु, धर्मराज सैनी, दिनेश धीमान, केशव देव सेमवाल, साधना नवानी, बसंती पटवाल, भगवती बिष्ट, किरण बिष्ट ,हेमराज सैनी ,राजेश गुप्ता ,भगवान जोशी, रविंद्र भट्ट, आरडी मौर्य ,सर्वेश कुमार ,आनंद सिंह नेगी, कुलदीप असल, चंद्रेश कुमार, महिपाल रावत, सूरज नेगी आदि राज्य आंदोलनकारी उपस्थित थे।