हल्द्वानी,27 अगस्त: देवकीबिहार विकास समिति की आज रविवार को सम्पन्न बैठक में देवकीबिहार कालौनी की बुनियादी समस्याओ के समाधान हेतु कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए। समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने भारी बारिश के कारण कालौनी की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग पर तत्काल कार्यवाही करने पर जोर दिया । सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि इस बावत समिति का शिष्टमण्डल शीघ्र ही नगर निगम के मेयर से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया जायेगा। कालौनी में घरेलु लाइन (एल.टी.लाइन) को ए.बी. केबल में परिवर्तित किये जाने की मांग की गई । वक्ताओं ने कहा कि फेज- 1 कालौनी से होकर गई 11 के.बी. की लाइन मकानो से चिपकी है जिसे सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल अन्यत्र शिफ्ट किया जाय अथवा नई तकनीक से बचाव किया जाय । तय हुआ कि इस बावत विधुत विभाग को पत्र भेजा जाय । यह भी तय हुआ कि कालौनी के प्रवेश द्वार पर लगे बोर्ड में रंगरोगन का कार्य शीघ्र कराया जाय । बैठक में वक्ताओं ने इस बात पर हैरानी जताई कि जब उनके द्वारा यहां प्लाट लिया गया तो कालौनी मे जनमिलन केन्द्र भी होनादर्शाया गया लेकिन अब जब कालौनी में अधिकांश मकान बन गये हैं लेकिन जनमिलन केन्द्र की जमीन का कहीं अता पता नहीं है । तय हुआ कि इस मामले को कमिश्नर के संज्ञान में लाया जाय । बैठक का संचालन करते हुए समिति के महासचिव रमेश चंद्र पाण्डे ने कहा कि बैठक में पारित सभी प्रस्तावों को अमलीजामा पहनाने हेतु जल्द से जल्द एक्शन होगा । उन्होंने कहा कि कालौनी के नाम पर प्लाटों की खरीद फरोख्त में मानको की अनदेखी के मामलों में कमिश्नर दीपक रावत द्वारा जो हालिया ठोस निर्णय लिये हैं उससे देवकीबिहार कालौनीवासियों को एक उम्मीद जगी है । कहा कि सबकी इस उम्मीद को लेकर शीघ्र ही कमिश्नर से मिलेंगे और उन्हें कागजों में दर्शित कालौनी के जनमिलन केन्द्र को धरातल पर दिखाने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन दिया जायेगा । बैठक में समिति के संरक्षक रिटायर्ड कैप्टन रमेश सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिन्द सिंह जनौटी, संयुक्त सचिव गणेश दत्त जोशी,कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह हरडिया, पी.सी.बिष्ट, प्रताप सिंह रावत, मनोज भट्ट, महेश कार्की, ए.पी.त्रिपाठी, उपस्थित थे।