10 अक्टूबर को होगा सत्याग्रह !
देहरादून, 7 अक्तूबर: कांग्रेस ने भाजपा पर हरिद्वार पंचायत चुनाव में धांधली, धनबल का प्रयोग, सरकारी तंत्र का दुरुपयोग जैसे आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि कई स्थानों पर रिकाउंटिंग के माध्यम से चुनाव नतीजों को प्रभावित किया गया है। साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे भी दर्ज किया गया है। जिसके विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा आगामी 10 अक्टूबर को हरिद्वार में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने देवपुर चौराहे पर सत्याग्रह करेंगे।
कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत का कहना है कि हरिद्वार जिले में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण निर्धारित होने से लेकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक बीजेपी ने सत्ता के दम पर चुनाव में सरकारी धांधली, सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया और चुनाव नतीजों को प्रभावित किया है। ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच के लिए हाईकोर्ट के न्यायाधीश की देखरेख में जांच कमेटी गठित की जाए। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा कार्यकर्ताओं के साथ 10 अक्टूबर को हरिद्वार में सत्याग्रह करने जा रहे हैं।
इधर, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार पंचायत चुनाव में 6-6 बार रिकाउंटिंग कर प्रत्याशियों को हराया है। बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए चुनाव को प्रभावित किया है। कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने पहले प्रशासन पर दबाव बनाकर मनमाना आरक्षण तय किया। उसके बाद चुनाव में धनबल का खुलकर प्रयोग किया। जिसे लेकर कांग्रेस जन हरिद्वार में सत्याग्रह करने की तैयारी कर चुके हैं।