4 अप्रैल 2025, हरिद्वार, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान के बाद गुस्साये लोगों ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का पुतला फूंक नारेबाजी की। साथ ही रूड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।
जुमे की नमाज के बाद पिरान कलियर के युवा और बुजुर्ग इक्कट्ठा होकर पीपल रोड पहुंचे और उन्होंने उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का पुतला फूंककर नारेबाजी की। वक्फ बिल का विरोध करने वाले मुसलमानों पर शादाब शम्स ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल का विरोध करने वाले मुस्लिम सगठन ओर विपक्ष बिल के बहाने मुसलमानों को बहकाने का काम कर रहे हैं। उनके इस बयान के बाद मुसलमानों में उनके खिलाफ आक्रोश उत्पन्न हो गया हैं और उनके पुतले फुकर विरोध किया हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने मुस्लिम समुदाय की भावनाए आहत की हैं। उन्होंने मीडिया में एक बयान दिया कि जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नहीं वो मुसलमान नहीं। उन्होने कहा कि हम भारतीय मुसलमान है और देश के प्रधानमंत्री का बहुत ही मानकृसम्मान करते है और शादाब शम्स कोई मुफ्ती या मुस्लिम समाज में उलेमा नहीं है। वह तय नही करेगे की मुसलमान कौन मुसलमान है कौन नहीं है। उन्होंने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान को मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत करने वाला बताया हैं और शादाब शम्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं।
