हल्द्वानी, 17 अगस्त: उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन काठगोदाम शाखा की बैठक में दिल्ली रूट के अनुबंधित ढाबा संचालकों पर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया गया। वक्ताओं ने कहा कि संचालकों की मनमानी से रोडवेज कर्मियों में रोष है। इस मामले में जल्द रोडवेज आलाधिकारियों को मांगपत्र सौंपा जाएगा और लंबित मांगों पर चर्चा की जाएगी।
काठगोदाम स्थित यूनियन कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मनोज भट्ट और संचालन मंत्री कमल धामा ने किया। इस दौरान रोडवेज कर्मियों ने कहा कि दिल्ली मार्ग में अनुबंधित ढाबों के संचालक परिचालकों से दुव्र्यवहार कर रहे हैं। आने-जाने में ढाबा शुल्क का पैसा भी नहीं दिया जा रहा है। इससे परिचालकों में रोष है। उन्होंने डिपो में कर्मचारियों के ईइसआई कार्ड, गोल्डल कार्ड, विशेष श्रेणी कर्मचारियों के परिचय पत्र, सीएनजी और वाल्वो बस को यात्री अभाव में मार्ग में न भेजने, डिपो परिसर के जीर्ण-शीर्ण भवनों की हालत सुधारने, शुलभ-शौचालय का निर्माण कराने, बुकिंग लिपिक और कार्यालय सहायक द्वितीय के प्रमोशन और परीक्षा शीघ्र कराने जैसी मांगें उठाईं। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, सचिन कुमार, कुलवीर सिंह, विक्रमजीत सिंह, जगवीर सिंह ,शिव कुमार, उमेश कुमार, नरेंद्र शर्मा, विमल शर्मा, गुरनाम सिंह आदि मौजूद थे।