देहरादून, संजय आॅर्थोपीडिक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर व सेवा सोसाइटी द्वारा निःशुल्क जन जागरूकता एवं अस्थि रोग परामर्श शिविर का आयोजन कलगीधर सिंह सभा गुरूद्वारा, छिद्दरवाला में किया गया। जन जागरूकता व्याख्यान की कड़ी में मुख्यतः कमर दर्द और सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारियाँ लोगों को दी र्गइं।
शिविर में आॅर्थोपीडिक एवं स्पाइन सर्जन डाॅ. गौरव संजय ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं ने एक महामारी का रूप ले लिया है। जिससे लगभग डेढ़ लाख लोगों की हर साल मौतंे हो रही है। इन दुर्घटनाओं से मृत परिवार की बल्कि पूरे समाज और देश का आर्थिक नुकसान भी हो रहा है तथा ऐसे परिवारों में दुर्घटना से क्षति के कारण उनको मानसिक एवं सामाजिक समस्याऐं आ रही है। उन्होंने आये हुए मरीजों एवं रिश्तेदारों से अपील की कि हम सबको मिलकर इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए। उनके शब्दों में इस समस्या का सबसे सस्ता, अच्छा एवं प्रभावी उपाय है कि हम सब सड़क पर चलते हुए यातायात के नियमों का ईमानदारी से पालन करें। इस कार्यक्रम में गिनीज व लिम्का बुक रिकार्ड होल्डर आॅर्थोपीडिक एवं स्पाइन सर्जन डाॅ. बी.के.एस. संजय ने आथ्र्राइटिस होने के मुख्य कारणों तथा इनके लक्षणों के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा दर्द, सूजन तथा जोडों में अकड़ाहट आथ्र्राइटिस होने के मुख्य लक्षण है। व्याख्यान के दौरान डाॅ0 संजय ने कहा हर जोड़ का दर्द आथ्र्राइटिस नहीं होता। बल्कि बुजुर्ग लोगों में कमर एवं मांसपेशियों के दर्द का कारण आॅस्टियो पोरोसिस, कैल्शियम एवं विटामिन डी की कमी हो सकती है। जिसके लिए प्रतिदिन नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए, धूप दूध, दही, मट्ठे का का सेंवन करना चाहिए और धूप में कुछ समय बैठना चाहिए। इस निःशुल्क परामर्श शिविर में विभिन्न प्रकार के हड्डियों की बीमारियों से सम्बन्धित 69 मरीज आये।
यह भी देखें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/hair-care.html
यह भी देखें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/hair-care.html
जिनका कि गिनीज एवं लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड होल्डर आॅर्थोपीडिक एवं स्पाइन सर्जन डाॅ. बी.के.एस. संजय और आॅर्थोपीडिक एवं स्पाइन सर्जन डाॅ0 गौरव संजय द्वारा परीक्षण किया गया।