हल्द्वानी, 16 अप्रेल : जय भारत सत्याग्रह चैपाल कार्यक्रम के तहत हल्द्वानी महानगर के वार्ड 34 अंतर्गत ब्युरा.टंगर क्षेत्र और वार्ड 6 अंतर्गत गुरुनानकपुरा क्षेत्र में चैपाल का आयोजन किया गया।  वार्ड 34 में महिला कांग्रेस महानगर कार्यकारी अध्यक्ष  कमला सनवाल के आवास पर तथा वार्ड 6 में कांग्रेस महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनाम सिंह छतवाल के आवास पर सिख समाज संग चैपाल कार्यक्रम हुवा।
   विधायक  सुमित हृदयेश ने स्थानीय लोगो से मुलाकात कर छोटे.छोटे स्तर की समस्याओं को जाना और मौके से ही संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्याओं के तवरित निदान को कहा। महंगाई से बेहाल आम लोगों ने विधायक सुमित हृदयेश को अपनी परेशानियों से अवगत कराकर हमेशा सुख दुरूख में साथ निभाने के लिए विधायक सुमित हृदयेश का आभार व्यक्त किया। सुमित हृदयेश  ने विकास की देवी स्व0 डॉ0 इंदिरा हृदयेश को याद करते हुवे स्थानीय क्षेत्रवासियों से एकजुटता और आपसी सदभाव के साथ विकासमुखी सोच को लेकर जीने की बात कही तथा सभी को जागरूकता के साथ अपने हकों की लड़ाई मजबूती से लडने के लिये प्रेरित किया।    सुमित हृदयेश ने कहा कि हमें मिल कर महंगाई से लडना हैए बेरोजगारी से लडना है और देश को जाती धर्म के नाम पर बांटने वालो से बचना है और उन्हें सत्ता से दूर करके देश को विकास के पथ पर आगे ले जाना है। चैपाल कार्यक्रम में हेमन्त बगडवालए हरीश बलुटियाए खीमानंद पाण्डेए बहादुर बिष्टए दीप चंद्र पाठकए गुरुद्वारा गुरुनानकपुरा के प्रधान अमरजीत सिंह बिंद्राए परमजीत सिंह चंडोकए हरपाल सिंहए परमजीत सिंहए गुरप्रीत सिंहए बबनीत सिंहए बाबू गुजरालए दिवेश तिवाड़ी आदि लोग मौजुद रहे।