देहरादून , दिनांक 01-सितम्बर को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारीयों द्वारा 01-सितम्बर को राज्य आन्दोलन में शहीद हुए खटीमा गोली काण्ड के शहीदों क़ी 26 वीं बरसी पर शहीद स्मारक में श्रद्धांजली सभा के साथ ही राज्य आन्दोलन में संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहे स्वo रणजीत सिंह वर्मा (पूर्व विधायक) जी क़ी स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।जिसमें 43 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया .
सुबह प्रातः 10-30 बजे से ही राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक में जमा होना शुरू हुए और सभी ने खटीमा के शहीदों को याद में नारे लगाते हुए खटीमा के शहीद अमर रहे अमर रहे।
जगमोहन सिंह नेगी व प्रदीप कुकरेती ने सरकार और CBI से न्याय क़ी मांग कि आज राज्य गठन के बाद भी हमारे खटीमा, मसूरी, मुजफ्फरनगर देहरादून के शहीदों को आज तक न्याय नही मिला साथ ही खटीमा में 21-वर्ष बाद भी शहीद स्मारक नही बन पाया।
राज्य निर्माण आंदोलनकारी और उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने देहरादून के जाने-माने राज्य निर्माण आंदोलन कारी रंजीत सिंह वर्मा को उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन का महानायक बताया है। वह आज देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर स्वर्गीय वर्मा और खटीमा कांड के शहीदों की याद में आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे।सुरेश नेगी ने कहा कि आज भी खटीमा में शहीद के परिजन अपनी पेंशन को जिला प्रशासन के पिछले 02-वर्षो से चक्कर लगा रहे है।
द्वारिका बिष्ट व निर्मला बिष्ट ने कहा कि हम अंतिम सांस तक अपने शहीदों को न्याय दिलाने हेतु संघर्ष करते रहेंगे साथ ही अब तक क़ी सरकारो ने कभी राज्य आन्दोलनकारियों क़ी कभी ईमानदारी से सुध नही ली।
कामरेड जगदीश कुकरेती व पूरण सिंह लिंग्वाल ने सरकार से मांग की, कि जौली ग्रांट हवाई अड्डे का नाम स्वर्गीय वर्मा के नाम पर रखा जाये तो कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मोहन खत्री ने हिमालयन हॉस्पिटल, डोईवाला गन्ना मिल की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए कहा कि सरकार को डोईवाला चौक में उनकी आदमकद प्रतिमा लगवानी चाहिये . कांग्रेस के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप जोशी ने कहा कि खटीमा में एक सितंबर को जिस प्रकार से बर्बरता पूर्वक आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है आंदोलनकारियों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए शहादत दी और जिसका परिणाम है कि आज हमें उत्तराखंड राज्य प्राप्त हुआ.
आज श्रद्धांजली व रक्तदान शिविर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यतः मोहन खत्री, जगमोहन सिंह नेगी,प्रदीप कुकरेती, पूर्ण सिंह लिंगवाल, सुरेश नेगी, रामलाल खंडूड़ी, सतेन्द्र भण्डारी, विनोद असवाल, वीर सिंह रावत, प्रमोद नेगी, धर्मेन्द्र रावत, जगदीश कुकरेती, सुरेन्द्र सजवाण संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से जसबीरसिहंं रेनोत्रा, सेवासिहं मठारू,सरदार जीएस जस्स्ल ,एस एस खेरा,आशा टमटा, मंजु शास्त्री,जितेन्द्र डण्डोना, सुशील त्यागी, मुकेश नारायण शर्मा, दिनेश भणडारी, मेयर सुनील उनियाल गामा, कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व धर्मपुर विधायक विनोद चमोली , पूर्व विधायक जोत सिंह,राजकुमार, हीरा सिंह बिष्ट, प्रदीप जोशी, आनंद बहुगुणा व लालचंद शर्मा व प्रभुलाल बहुगुणा,वेदानन्द कोठारी के साथ ही रेडक्रास के चेयर में डा एम एन अंसारी, सचिव सुभाष चौहान, अनिल वर्मा, एवं दून मेडिकल कालेज क़ी टीम के सदस्य व सतेन्द्र नोगाई, सुमित थापा (बंटी) राजेश पान्थरी, सुरेश कुमार, प्रभात डण्डरियाल, महेन्द्र रावत (पार्षद) सुशांत वोहरा (सोमीन्द्र), शीशपाल बिष्ट,सुदेश सिंह, राहुल राणा, अतुल राणा, युवा नौजवान प्रथम बार रक्तदान देने में केशव खत्री एवं निशा जैन के साथ रक्तदान देने वालो में वीर सिंह रावत, प्रदीप कुकरेती, राहुल भण्डारी, रमेश चन्द, महेन्द्र सिंह,सतेन्द्र नौगाइ, सुमित थापा, भूपेश नेगी, धर्मेन्द्र रावत, प्रमोद पंत, धनीराम नेगी, पुष्पलता सिल्माणा, निर्मला बिष्ट, राधा तिवारी, सुलोचना भट्ट, सुलोचना गुंसाई, सरोज रावत, द्वारिका बिष्ट, सरोजनी रावत, गीता बिष्ट, देवेश्वरी रावत, शकुन्तला मुन्डेपी, भुवनेश्वरी कठेत, उमा गुप्ता, रेखा नेगी, मनोज ध्यानी, सरिता गौड़, गीता बिष्ट,पूरन सिंह रावत, महावीर सिंह रावत, पीयूष गॉड, चंदन लाल शाह, महेश जोशी, रविंदर जैन, छोटेलाल कनौजिया, अशोक मल्होत्रा चंद्र मोहन कोठियाल विशंभर बौठियाल आदि मौजूद रहे।