-सहकारिता मंत्री ने किया उधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक के भवन का शिलान्यास
रूद्रपुर,  प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) सहकारिता,उच्च शिक्षा,दुग्ध विकास एवं प्राटोकाल डां0 धन सिंह रावत की उपस्थिति में उधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि0 भवन का निकट इन्दिरा चैक के समीप बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित करते हुये शिलान्यास किया। इसके उपरान्त स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल,राजेश शुक्ला व बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मानस एवं विभिन्न पदाधिकारियो द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मानित किया।
श्री रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूरे प्रदेश में को-आपरेटिव बैंक की 33 शाखाएं खोली जायेगी। जिसके लिये सरकार द्वारा एक हजार करोड का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश में तीन हजार बैंक वर्तमान में स्थापित है। उन्होने कहा कि जो बैंक घाटे में चल रहे उन बैंकों को 30 मार्च,2019 तक घाटे से उपर उठाये जाने का प्रयास किया जायेगा। जिसके लिये 25 लाख खाताधारक बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि 13 महिला बैंक खोले जाने का लक्ष्य भी रखा गया था जिसमें से 10 बैंक खोल दिये गये है। उन्होने कहा कि सभी बैंको को एटीएम से भी जोडा जायेगा जिसमे ग्राहकों बिना सरचार्ज के ही पैसो का लेन-देन किया जायेगा। उन्होने कहा जहां बैंक की सुविधा नही है वहा पर मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को बैंक की सुविधा दी जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा इस वर्श लगभग 10 हजार बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है जिसमें दस दिन के अन्तर्गत एक हजार बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा। जिसमे केवल उत्तराखण्ड के निवासी ही आवेदन कर सकते है। 
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा किसानो की आय कैसे दोगुनी व किसानो के उच्च जीवन स्तर को सुधारने के लियेे 26 जनवरी से ब्याज रहित ऋण उपलब्ध करायेगी। इसके अलावा महिला समूहों को भी पांच लाख का ऋण दिये जाने पर भी सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है। जिसपर विभाग द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। जिसके लिये 25 करोड खर्च का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने प्रदेश के किच्छा एवं हरिद्वार में एक-एक माडल कालेज खोलने की भी बात कही। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कल्याण या गरीब योजना के नाम से जल्द ही सरकार माइक्रो फाइनेन्स योजना चलाने जा रही है। जिसमे गरीब से गरीब जन मानस अपने रोजगार चलाने को न्यूनतम दर पर ऋण ले सकती है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा 23 लाख परिवारो को गोल्डन कार्ड दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि पत्रकारों के हित के लिये भी एक को-आपरेटिव बनाये जाने की बात कही ताकि पत्रकार पत्रकारिता से जुडे उपकरणों का क्रय आसानी से कर सकें। उन्होने जल्द ही शैक्षिक निधि को-आपरेटिव बैंक के माध्यम से बनाने की भी बात कही। उन्होने पूरे प्रदेश में एक सौ डिजिटल सेवा केन्द्र खोले जाने की भी बात कही। 

सरकार के जीरो टॉलरेंस पर क्या कहा जुगरान ने यहाँ पढ़ें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/jugran-ask-question-is-this-zero-tolerance-of-uttarakhand-government-.html

इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक लि0 के अध्यक्ष दान सिंह रावत, सचिव महाप्रबन्धक हीरा राम,शिव अरोरा, को-आपरेटिव के उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह रावत, कमलेश रावत,नरेन्द्र चैधरी,विनोद सक्सेना,सुभाष  बेहड,खिलेन्द्र चौधरी,सुरेश परिहार, जरनैल सिंह,प्रताप सिंह,चन्द्र सिंह,अशोक,दिनेश कुमार,फरजाना बेगम,किरन राठौर,ललिता पाठक,रजनी रावत,मेहन्दी शर्मा,शमी गुप्ता के साथ ही सहकारी समिति के सचिव,डायरेक्टर व समिति के विभिन्न क्षेत्रें से आये सदस्य उपस्थित थे।