भारत ने एंटीगा में अपने ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान के लिए जोरदार शुरुआत करते हुए उसने वेस्टइंडीज को 
318 रनों से ध्वस्त कर दिया। यहां तक कि टेस्ट रैंकिंग में अपने स्थान और मेजबानों के अंतर को ध्यान में रखते हुए,
भारत ने खेल का चौथे दिन खत्म होने से पहले ही निपटा दिया।
वेस्टइंडीज, बुमराह की इनस्विंगर-आउटस्विंगर के आगे नतमस्तक दिखा और मात्र 26.5 ओवरों में 100 रन बना कर अपनी दूसरी पारी समाप्त कर ली, यह कप्तान के रूप में विराट कोहली की 12 वीं टेस्ट जीत है,उन्होंने एमएस धोनी
को पीछे छोड़ते हुए भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान सौरव गांगुली (जीत की संख्या-26) के बाद अपना नाम दर्ज
करवा लिया

संक्षिप्त स्कोर:
भारत 297 और 343/7 घोषित (अजिंक्य रहाणे 102, हनुमा विहारी 93; रोस्टन चेज़ 4-132) 
वेस्टइंडीज को 222 और 100 (जसप्रीत बुमराह 5-7, इशांत शर्मा 3-31) ने 318 रनों से हराया