देहरादून 28 सितंबर: कन्या गुरुकुल कांगड़ी देहरादून परिसर के संगीत विभाग द्वारा एक दिवसीय संगीत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ परिसर की समन्वयक डॉ0 रेनु शुक्ल, संगीत गुरु डा0 विजया गोडबोले, संगीत विभाग की प्राध्यापक डा0 ममता यादव तथा डा0 सरिता नेगी जी ने सामूहिक तौर पर दीप प्रज्वलन से किया। जिसके पश्चात् संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती गान प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गुरु डा0 श्रीमती विजिया गोडबोले ने छात्रों को रियाज का महत्व बताते हुए गायकी के गुर सिखाए । साथ ही उन्होंने राग बिलासखानी तोड़ी में शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी। तबला कलाकार श्री अनिरुद्ध मिश्रा जी ने तबले पर संगत की।
अंत में कार्यक्रम की संयोजक डॉ0 रेनु शुक्ल द्वारा अतिथि कलाकारों को स्मृति चिन्ह भी भेट किए। इस अवसर पर परिसर के अन्य प्राध्यापक डा0 हेमलता, डा0 निपुर सिंह, डा0 प्रवीणा, डा0 नीना गुप्ता, डा0 निशा, डा0 रीना, डा0 रचना चौहान, डा0 रचना पांडे उपस्थित रहे।