देहरादून,आज एनआरसी तथा सीएए के खिलाफ परेड ग्राउण्ड के शाहीन बाग़ मे आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष बीजू कृष्णनन ने कहा है कि मोदी सरकार द्वारा जो एन आर सी तथा सी एए का कानून देश पर थोपा गया उससे देश की जनता मे भारी आक्रोश व्याप्त है ।उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने सोची समझी नीति के तहत इस काले कानून को देश की जनता पर थोपा ताकि जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाया जाऐ ।
उन्होंने कहा कि उक्त कानून हमारी धर्मेनिरपेक्षता व संविधान की मूल भावनाओं के विपरीत है ।उन्होंने इसे काले कानून के खिलाफ संधर्षरत जनता को बधाई दी ।तथा कहा है कि एनआरसी व आरएसएस द्वारा जो साम्प्रदायिक एजेण्डा थोपा जा रहा उसे देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी तथा
तानाशाही सरकार का अन्त हिटलर की तरह ही होगा । इस अवसर पर जनगीत की प्रस्तुत की गई ।इस अवसर पर एस एफ आई राज्य कमेटी ने आन्दोलन को सक्रिय समर्थन देने की धोषणा की ।
इस अवसर पर प्रदेश अघ्यक्ष नितिन मलेठा ,सचिव हिमांशु चौहान ,सुप्रिया भण्डारी संयुक्त सचिव ,शैलेंद्र सचिव ,अफसीन ,हितेश ,मनोज नासिर ,अनन्त आकाश , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लेखराज ने भी सभा को सम्बोधित किया ।