पोलार्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. युवराज ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में ये कारनामा किया था. युवराज ने अब पोलार्ड की पारी पर रिएक्ट किया है.

कीरोन पोलार्ड ने जड़े 6 गेंद पर 6 छक्के
पोलार्ड ने युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की
पोलार्ड की पारी पर युवराज ने किया रिएक्ट

वेस्टइंडीज के धाकड़ क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया. पोलार्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. युवराज ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में ये कारनामा किया था.

युवराज ने अब पोलार्ड की पारी पर किया रिएक्ट

पोलार्ड के 6 गेंदों पर 6 छक्कों के रिकॉर्ड पर ट्वीट करते हुए युवराज सिंह ने लिखा कि 6 छक्कों के क्लब में स्वागत है पोलार्ड.

आज कीरोन पोलार्ड ने एंटीगा में श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजय के एक ओवर में छह छक्के जड़कर युवराज सिंह के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गए. युवराज ने टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ड ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे.

पोलार्ड ने पारी के छठे ओवर में किया कारनामा

कीरोन पोलार्ड ने पारी के छठे ओवर में 6 छक्के मारे. वह 11 गेंदों में 38 रन बनाकर लौटे. लगातार छह छक्के खाने से पहले अकिला धनंजय ने अपने पिछले ओवर में हैट्रिक ली थी, लेकिन उनके बाद पोलार्ड क्रीज पर उतरे और इस श्रीलंकाई स्पिनर पर हमला किया.

पोलार्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में एक ओवर में 36 रन बनाकर सबसे पहले यह उपलब्धि हासिल की थी. गिब्स ने नीदरलैंड के गेंदबाज डैन वैन बंज के ओवर की सभी 6 गेंदों पर छक्के जड़े थे.

कुंभ में इतने प्रतिबन्ध तो मुगलकाल व अंग्रेजी शासन में भी नहीं लगे : स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती

#kieronPollard55  #sixsixes #yuvrajsingh