जनपद नैनीताल की स्वीप टीम के द्वारा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का आज हल्द्वानी शहर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र पुरुष तथा महिला आई टीआई में दो प्रशिक्षण कार्यक्रम संपादित किए गए, जिसके अंतर्गत स्वीप टीम प्रभारी एल एम पाण्डे के द्वारा युवा मतदाताओं एवं प्रशिक्षणार्थियों को स्वीप टीम नैनीताल के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के बारे में संचालित एवम संपादित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अंतर्गत वोटर आईडी कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए तैयार किए गए अपने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वीप टीम प्रभारी गौरी शंकर काण्डपाल के द्वारा युवा मतदाताओं राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उनके द्वारा प्रशिक्षकों की विभिन्न जिज्ञासाओं का भी समाधान करने का प्रयास किया। अपने वक्तव्य में उनके द्वारा बताया गया कि, वे राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट nvsp.in के माध्यम से अपने मतदाता वोटर आईडी कार्ड में अपने नाम, पता ,फोटोग्राफ ,जन्मतिथि तथा अन्य तरह की त्रुटियों को संशोधित कर सकते हैं। इसकी सुविधा इस वेबसाइट पर दी गई है

क्या कहा श्रम मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की बैठक में जानने के लिए क्लिक करें

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम संपूर्ण देश में 15 अक्टूबर तक संचालित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से प्रत्येक मतदाता अपनी व्यक्तिगत एवं परिवार की जानकारी को शत-प्रतिशत सत्यापित कर सकता है, और देशभर में संचालित इस महा अभियान का हिस्सा बन सकता है। इस अवसर पर सुनीता जोशी, रेनू धर्मसत्तू, बीना जोशी, मृदुला चौधरी ,जी एस वर्मा, डी सी तिवारी आदि उपस्थित रहे।