जीवनसाथी डाट काम पर एक युवती को अपनी उम्र कम बताना भारी पड़ गया। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने युवती सहित उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जीवनसाथी डाट काम पर एक युवती को अपनी उम्र कम बताना भारी पड़ गया। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने युवती सहित उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सर्वे आफ इंडिया में तैनात सोनू शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई कि निधि पांडे निवासी बिजनौर ने जीवनसाथी डाट काम पर आइडी बनाई थी, जिसमें उसने अपनी उम्र 28 वर्ष बताई, जबकि असल में उसकी उम्र 38 साल थी। शादी से पहले सोनू शर्मा ने निधि से जन्म संबंधी दस्तावेज मांगे, लेकिन उन्होंने नहीं दिखाए। शादी के बाद जब सोनू शर्मा ने निधि के दस्तावेज चेक किए तो पता चला कि उसकी उम्र 38 साल है। धोखाधड़ी करने पर पुलिस ने निधि और उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।