टिहरी, जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय सभागार में पंचायत जनाधिकार मंच की ओर से पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
मंगलवार को जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह का शुभारंभ पंचायत जनाधिकार मंच के संस्थापक जोत सिंह बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि कहा कि पंचायतें विकास की बुनियादी इकाई है। इस समय पंचायत चुनाव में जो भी जनप्रतिनिधि चुनकर आए हैं, उनका सम्मान व उत्साहवर्धन करने के साथ ही पुराने पंचायत प्रतिनिधियों के अनुभव प्रतिनिधियों के साथ बांटने का काम मंच की ओर से किया जा रहा है। जिससे पंचायतें मजबूत होगी और बेहतर कार्य हो पाएगा। जिपंस अमेन्दर सिंह बिष्ट ने कहा कि पंचायत जन अधिकार मंच पंचायतों की समस्याओं को दूर करने वाला संगठन है। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि ईमानदारी व सूझबूझ व जनता के साथ तालमेल के साथ कार्य करेंगे। समारोह में 94 ग्राम प्रधान, 22 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 2 जिला पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उज्जैन सिंह रावत,अखिलेश उनियाल, सरदार सिंह कण्डारी, समीर पंवार, सुरेंद्र रावत, रेखा डंगवाल, कविता रौंछेला, विजय सिंह गुसाई, महावीर चौहान, रतनमणि भट्ट, सरतमा देवी, राजबाला असवाल, अरविंद सकलानी, सुनील रावत, दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।
# Panchayat Jana Adhikar Manch organized the Panchayat Representative Samman ceremony at Tehri, Jaunpur Block Headquarters Auditorium. Newly elected public representatives were honored at the ceremony.