8 फरवरी (आज) से औली में नेशनल विंटर खेलों का आयोजन, तैयारियां पूरी, जबरदस्त बर्फ की आगोश में सजा है औली !

चमोली,देश दुनिया में स्कीईंग के लिए विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंड के औली में 8 फरवरी से 10 फरवरी तक नेशनल विंटर खेलों का आयोजन शुरू होने जा रहा है जिसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री कल सुबह औली पहुंचकर विंटर खेलों का उद्घाटन करेंगे

पहले नेशनल विंटर खेलों का आयोजन 7 फरवरी से 11 फरवरी तक होना था लेकिन किन्हीं कारणों से अब 8 से 10 फरवरी तक औली में नेशनल विंटर खेलों का आयोजन शुरू होना है जिसके लिए औली को इस समय पूरी तरह से सजाया गया है और तैयारियां पूरी कर ली गई है और कल सुबह राष्ट्रीय खेलों का आयोजन शुरू हो जाएगा जिसके लिए देश के अलग अलग हिंस्सों से 10 टीमें यहां विंटर खेलों के लिए पहुंच रही हैं 3 दिनों तक चलने वाले विंटर खेलों के लिए औली के रास्तों को दुरस्त कर दिया गया है औली तक सड़क मार्ग को खोल दिया गया है वहीं औली जबरदस्त बर्फ की आगोश में है और भारी बर्फ से सजा औली इस बार स्कीयरों का जमकर स्वागत कर रही है ।

औली में इतनी बर्फ है जहां तक नजर घुमाओ सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है ऐसे में इस बार नेशनल विंटर खेलों का आयोजन और भी रोमांचित होने वाला है भले ही आयोजन को 5 दिन से घटाकर 3 दिन कर दिया गया है लेकिन इस बार जिस तरह से बर्फ से लकदक औली इस समय दिखाई दे रहा है उससे यहां आने वाले स्कीयरों का उत्साह और भी बढ़ता जा रहा है इस बार उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, भारतीय सेना, आईटीबीपी, महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा और मध्य प्रदेश की टीम औली में विंटर खेलों में शामिल हो रही है।

रिपोर्ट – नवल खाली

https://jansamvadonline.com/health/aiims-booked-by-helicopter-for-two-lakhs-and-transported-its-injured-son/