उत्तराखंड के नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करंट, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में मौजूद 22 लोग चपेट में आए, घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स भेजा गया
चमोली, 20 जुलाई : उत्तराखंड के चमोली में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चमोली बाजार के पास अलकनंदा नदी के साइट पर अचानक करंट फैल गया। दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग बुरी तरह झुलसे है। मृतक पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकदीलाल भी शामिल है। चमोली आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 11 लोग झुलसे हैं जिसमे से छह लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। वहीं पांच लोग जिला अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के अनुसार, चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर काम चल रहा है। बुधवार को जिस समय हादसा “मौजूद वे झुलसे से करीब 16 लोगों की मौत हुई है।
चमोली में निर्माणाधीन सीवर प्लांट में करंट दौड़ने से बड़ा हादसा बदरीनाथ हाइवे पर तैनात चौकी इंचार्ज की भी हादसे में गई जान पुष्कर सिंह धामी ने न्यायिक जांच के दिए आदेश
ऐसे हुआ हादसा : प्रत्यदर्शी ने बताया कि रात में यहां रहने वाले केयर टेकर फोन नहीं लग रहा था। परिजनों ने साइट पर आ की तब सामने आया कि केयरटेकर की करंट लगने से मौत हुई है। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ कई ग्रामीण भी साइट पर पहुंच गए। जब वह यहां पहुंचे तो पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान वहां दोबारा से करंट फैल गया जिसकी चपेट में साइट में मौजूद 24 लोग आ गए।
मीटर के तारों से फैला करंट : चमोली के ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि बीती रात को बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था। को तीसरे फेज को गया करंट दौड़ गया। दासफार्मर से लेकर मीटर तक कहीं एलटी और एसटी के तार नहीं टूटे हैं. मीटर के बाद तारों में करंट दौड़ा है।
सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश: सीएम धामी ने कस्ट से लोगों की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए है। साथ ही अधिकारियों को घटना की विस्तृत और गहन के भी निर्देश दिए। उन्होंने डीएम चमोली से घटना की जानकारी ली।
पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना में मृतकों को पाच-पाच लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री कार सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
मृतकों की सूची
- उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी
- राम पुत्र श्याम निवासी हरमानी चमोली उम्र 55
- होमगार्ड गोपाल पुत्र मा सिंह निवासी ग्राम रूपा दमली उम्र 57 वर्ष
- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाली
- सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र अनिवासी ग्राम रागतोली चमोली उम्र 25 वर्ष
- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 331
- देवीलाल पुत्र असल सनी उम्र [45] वर्ष
- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल निवासी हर्मनी। • सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वगीय गोपाल सिंह निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष
- विपिन पुत्र सोबत निवासी टोली गोर उम्र 26 वर्ष
- मनोज कुमार निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष
- सुखदेव पुत्र एलम दस ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष।
- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा ताल निवासी हर्मनी
- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी उम्र 33
- महिपाल पुत्र दुलेप सिंह निवासी ग्राम रंगतोली उम्र 60
- गणेश पुत्र महेंद्र लाल 27 साल रंगतोली
झुलसे लोगों को हेलिकॉप्टर से एम्स भेजा: सीएम धामी ने बताया कहा झुलसे लोगों के इलाज में कोई कमी नहीं होगी। गंभीर रूप से झुलसे जल संस्थान के जेई सदीप महरा और सुशील कुमार समेत छह लोगों को हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश के एम्स व अन्य को जिला अस्पतालों में भेजा गया है
एम्स भेजे गए झुलसे लोगों की सूची
1- संदीप मेहरा पुत्र लोचन लाल उम्र 34 निवासी रुद्रप्रयाग जल संस्थान गोपेश्वर में कार्यरत
2- सुशील पुत्र सुदामा लाल उम्र 27 वा निवासी हरमनी गोपेश्वर चमोली
3- आनंद पुत्र गम्मा लाल उम्र 42 वर्ष निवासी पड़ती गोपेश्वर चमोली
4 नरेंद्र लाल पुत्र असीत दास उम्र 35 वां निवासी हरमनी गोपेश्वर चमोली
5- सुभाष खत्री पुत्र दौलत खत्री उम्र 27 वर्ष निवासी रंगतोली चमोली
6 राम चंद्र पुत्र पुष्कर लात उस 43 वर्ष निवासी खेरी
जांच करने गए चौकी प्रभारी की भी मौत: एडीजीपी वी मुरुगासन ने बताया कि हादसे में मरने वाली की संख्या बढ़कर 16 पहुंच गई है। इसमें एक पुलिस स इंस्पेक्टर और पांच होमगार्ड भी शामिल हैं। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि रेलिंग में करंट आ गया था। इसकी वजह से सादसा हुआ है। आगे जांच चल रही है। उत्तराखंड के बीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस हादसे में बदरीनाथ पर तैनात एक चौकी प्रभारी की भी मौत हो गई है। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।