-मंदिर कमेटी के विवाद को लेकर थी रंजिश,पूर्व सभासद के पुत्र ने की हत्या,घटना के बाद संजयनगर खेड़ा में तनाव,बाजार बंद
रुद्रपुर, शहर के संजयनगर खेड़ा मोहल्ले में स्थित श्री दुर्गा मंदिर कमेटी में वर्चस्व के विवाद को लेकर कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष डा0 नीरज कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्याकाण्ड को अंजाम देकर पूर्व सभासद सुभाष विश्वास का पुत्र साथियों सहित मौके से फरार हो गया। घटना भड़के लोगों ने आरोपी के पिता पूर्व भाजपा सभासद सुभाष विश्वास को बुरी तरह पीट दिया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल कैलाश भट्ट, एसएसआई जगदीश डंगरियाल सहित तमाम पुलिसकर्मी मौके पर आ पहुंचे।
जानकारी मिलने पर पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़, प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा सहित कई कांग्रेस नेता भी घटनास्थल पर आ गये और उन्होंने मामले की विस्तार से जानकारी ली। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच है। तनाव के चलते आस पास का बाजार बंद हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला संजयनगर स्थित श्री दुर्गा मंदिर कमेटी के वर्चस्व को लेकर पिछले कई वर्षों से दो पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है। मंदिर परिसर में लगने वाली दुकानों को लेकर भी कई बार दोनों पक्ष आमने सामने आ चुके हैं। विगत दिवस एक पक्ष द्वारा उपजिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर मांग की गयी थी कि दूसरे पक्ष द्वारा कराये जा रहे कमेटी के पंजीकरण की मांग को स्वीकार न किया जाये। जिसके पश्चात दोनों पक्ष पुनः आमने सामने आ गये। गतरात्रि मोहल्ले में दोनों पक्षों की बैठक भी आयोजित हुई जिसमें एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाये गये। किसी तरह लोगों ने मामला शांत कर दिया। शुक्रवार प्रातः मोहल्ले के ही निवासी कांग्रेस नेता डा0 नीरज कुमार पुत्र सूर्यकांत बड़ई अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके-06के-2780 पर सवार होकर मंदिर के समक्ष पहुंचे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनकी कुछ लोगों से बहस हो गयी। बताया जाता है कि इसी दौरान पूर्व सभासद का बड़ा पुत्र वहां पहुंचा और उसने तमंचे से कांग्रेस नेता नीरज के माथे पर सटाकर फायर कर दिया। फायर की आवाज सुनते ही आसपास खड़े लोगों में हड़कम्प मच गया। नीरज को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर हत्या के बार पूर्व सभासद का पुत्र और उसके साथी मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाल कैलाश भट्ट की अगुवाई में तमाम पुलिसकर्मी घटनास्थल पर आ गये और उन्होंने वहां लगी भीड़ को लाठियां फटकाकर तितर बितर किया और लोगों से घटना के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली तथा मौके से तमाम साक्ष्य भी एकत्र किये। कोतवाल का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। आरोपी हमलावर युवक को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दी है। इधर घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़, प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा, जिला प्रवक्ता परिमल राय समेत तमाम कांग्रेस नेता भी वहां आ पहुंचे और उन्होंने कोतवाल से हमलावर को शीघ्र गिरफ्रतार करने की मांग की। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। तनाव के चलते आस पास की दुकानें बंद हो गयी।
गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर गुबार निकाल
कांग्रेस नेता नीरज की हत्या के बाद संजय नगर के लोग आक्रोशित हो गये। फायर की आवाज सुनकर जब आरोपी संजू का पिता सुभाष विश्वास मौके पर पहुंचा तो रोषित लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई लगा दी जिससे सुभाष को भी गंभीर चोटें आ गयीं। गुस्साए लोगों का कहना था कि सारे फसाद की जड़ सुभाष विश्वास ही है। उनका कहना था कि मंदिर कमेटी के विवाद को निपटाने के लिए कई बार पंचायतें हुई जिसमें सुभाष को भी बुलाया गया लेकिन सुभाष पंचायत में भी नहीं पहुंचा। आक्रोशित भीड़ की चंगुल से पुलिस ने बमुश्किल सुभाष को छुड़ा कर जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देख हल्द्वानी रैफर कर दिया।
शोक में कांग्रेस की बैठक स्थगित
संजय नगर वार्ड के कांग्रेस अध्यक्ष नीरज कुमार की आज दोपहर गोली मारकर हत्या करने की घटना की जानकारी मिलने पर आज संगम मैरिज पैलेस में आयोजित कांग्रेस की जिलास्तरीय कार्यकर्ता बैठक को स्थगित कर दिया गया था। यह जानकारी देते ह हए महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि प्रस्तावित बैठक में शामिल होने के लिये प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह, नेता प्रतिपक्ष डा- इंदिरा हृद्येश सहित पार्टी के कई पदाधिकारी पहुंच चुके थे। लेकिन पार्टी कार्यकर्ता नीरज की हत्या से पार्टी को भारी क्षति हुई है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात प्रस्तावित बैठक स्थगित कर दी गई। उन्होंने बताया कि बैठक की आगामी तिथि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श के बाद निर्धारित की जायेगी।
see also https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/25-scame-by-harish-rawat.html
नीरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर देने की जानकारी मिलने पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हिमांशु गावा सहित तमाम नेता जिला चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए हमलावर को शीघ्र गिरफ्रतार करने की मांग की। इस दौरान पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने बताया कि स्व- नीरज पार्टी के निष्ठावान व समर्पित कार्य कर्ता था तथा पिछले कई दशकों से संगठन को मजबूत बनाने में जुटे थे। गत निकाय चुनाव में भी उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह बदतर हो चुकी है। मातृशक्ति स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगी है। कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। बेहड़ ने कहा कि भाजपा शासन में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। उन्होंने कहा यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले किये जा चुके हैं। श्री बेहड़ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। आम जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगी है। श्री बेहड़ ने कहा कि घटनास्थल पर वह पहले पहुंचे जबकि पुलिसकर्मी काफी देर पश्चात। जोकि इस बात को दर्शाता है कि पुलिस प्रशासन आपराधिक घटनाओं के प्रति कितना गंभीर है। उन्होंने कहा कि हत्या का आरोपी युवक पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं में लिप्त रह चुका है। उन्होंने कहा कि यदि कानून व्यवस्था में सुधार नहीं आया तो पार्टी प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देगी।