पुलिस का सर्च अभियान जारी
लेकिन देर शाम तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। कोतवाल विकासनगर महेश जोशी ने बताया कि एसडीआरएपफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जिसकी मदद से शक्ति कैनाल में सर्च आपरेशन की कार्रवाई जारी रखी जायेगी। हालांकि हत्या की बात से उन्होंने साफ इंकार करते हुए कहा कि बरामदगी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
विकासनगर, कोतवाली विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत युवक का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। अपहरण के मामले में पकड़े गए आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार को पूरे दिन शक्ति कैनाल में सर्च आपरेशन चलाया। हालाकि देरशाम तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपहरण किए गए युवक की हत्या कर उसका शव शक्ति कैनाल में फेंक दिया है। हालांकि पुलिस अभी तक मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि बरामदगी व आरोपियों से पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। घटना बीते 16 जनवरी की है।
त्यूणी के झिटाड़ गांव निवासी मोती सिंह पुत्र तारा सिंह का लाईन जीवनगढ़ में आवसीय मकान बन रहा है। 16 जनवरी को ही उसका एहसान व नदीम दोनों निवासी नवाबगढ़ विकासनगर के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और उसके बाद से ही मोती सिंह गायब है। परिजनों की तहरीर आने के बाद पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मोती सिंह की हत्या की बात कबूल कर ली है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने ईंट से मोती सिंह के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया, और बाद में उसका शव शक्ति कैनाल में फेंक दिया। परिजनों की आशंका व पकड़े गए आरोपियों के बयान के आधार पर पुलिस ने शनिवार को पूरे दिन शक्ति कैनाल में सर्च आपरेशन चलाया। कैनाल में पानी भी कम कराया गया।
क्यों बोला हमला जुगरान ने उत्तराखंड सरकार पर जानने के लिए क्लिक करें https://www.uttarakhanduday.com/
लेकिन देर शाम तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। कोतवाल विकासनगर महेश जोशी ने बताया कि एसडीआरएपफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जिसकी मदद से शक्ति कैनाल में सर्च आपरेशन की कार्रवाई जारी रखी जायेगी। हालांकि हत्या की बात से उन्होंने साफ इंकार करते हुए कहा कि बरामदगी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।