दिनांक 30-मार्च को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्बारा राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष श्री जगमोहन सिह नेगी जी की माता जी श्रीमती सुरती देवी (75) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
देहरादून, गत दिनांक 29-मार्च सोमवार को देर सांय 03-बजे शाम को जगमोहन सिह की माता जी की अचानक तबियत बिगड़ने के पश्चात 04-बजे देहान्त हो गया वह विगत दो वर्षो से अस्वस्थ चल रही थी और घर पर ही दवा चल रही थी। वह अपने पीछे चार पुत्र व पुत्री व नाती पोते छोड़कर गई अभी सबसे छोटे पुत्र का विवाह नही हुआ था जिसके लिए वह अक्सर प्रयासरत थी।
आज अंतिम संस्कार दोपहर 12-30 हरिद्वार खड़खड़ी घाट पर किया गया।
सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मुख्यतः सुशीला बलूनी,ओमी उनियाल,हीरा सिह बिष्ट, अशोक वर्मा, पृथ्वी सिह नेगी ,प्रभुलाल बहुगुणा,रविन्द्र जुगरान,विरेन्द्र पोखरियाल,हरदीप सिह लक्की,प्रदीप जोशी,विजयेश नवानी,हरी सिंह मेहर,विक्की गुसाईं,राजेश शर्मा,प्रदीप कुकरेती,मोहन खत्री,जयदीप सकलानी,अम्बुज शर्मा,पूर्ण सिंह लिंग्वाल,कुलदीप कुमार,अमित जैन,चंद्रमोहन नेगी,मोहन रावत,राजीव नगर पार्षद,महेन्द्र रावत,सुशील चमोली,यशवंत रावत, रामलाल,सुमन भण्डारी, विनोद असवाल,वीरेन्द्र रावत(बीरी), भानु रावत,सुरेश कुमार,राजेश पान्थरी,नवनीत गुंसाई,गणेश डंगवाल,वेदा कोठारी,सुदेश सिंह जगमोहन रावत,उक्रांद से प्रमिला रावत,सुनील ध्यानी,सतेन्द्र नोगाई,सतेन्द्र भण्डारी,विजय बलूनी, दीपक बर्थवाल,हरी सिह,धंनजय खंडूरी,अनूप बिष्ट,केशव उनियाल,संजय पुण्डीर,मनोज ज्याडा़,टीटू त्यागी,मंगेश कुमार,गोपाल रावत व ध्यान सिह रावत,राजकुमार कक्कड़ ,गौरव खंडूरी, सुल्तान सिह व कैलाश बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के के लिए मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी की माता के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है उन्होंने उनके निधन पर चिंता और दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने आजीवन अपने पूरे परिवार को उत्तराखंड आंदोलन और उत्तराखंड के नव निर्माण में जो के रखा जिसके लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा।