देहरादून, 21 अक्टूबर: नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स इस साल 11 नवम्बर को मनाएगा “प्रोजेक्ट मुस्कान”। एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान के बताया कि संस्था द्वारा विगत सात वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमन्द परिवारों के लिए दीवाली पर फल,मिठाई दिये,तेल,कपड़े,खाद्य सामग्रीऔर दीवाली का शगुन इत्यादि सामग्री बांटी जाती है ताकि धन के अभाव मे कोई परिवार दीपावली की खुशियों से वंचित न रहे । इसी के तहत एनएपीएसआर द्वारा इस साल भी अपने प्रोजेक्ट मुस्कान का आयोजन 11 नवम्बर को करने जा रहा है, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर 550 के लगभग जरूरतमन्द परिवारों को दीवाली के अवसर पर यह सामग्री वितरित की जाएगी। इस बार 101 बच्चों व बड़ो को गर्म टोपियां भी वितरित की जाएंगी । इस बार छोटी दीवाली को “प्रोजेक्ट मुस्कान” की यात्रा सहस्त्रधारा रोड़ स्थित नालापानी चौक से शुरू होकर चूना भट्टा, रफैल होम से होते हुए दरभंगा कॉलोनी पर समाप्त होगी और हमेशा की तरह बड़ी दीवाली को एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान द्वारा बड़ी दीवाली को सड़क किनारे रहने वाले परिवारों को प्रोजेक्ट मुस्कान का लाभ दिया जाएगा । जिसके लिए आज एनएपीएसआर के रायपुर स्थित बुकबैंक मे एक बैठक का आयोजन किया गया और सर्वसम्मति से इस बार भी प्रोजेक्ट मुस्कान मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे एनएपीएसआर के संरक्षक सरदार जी०एस०जस्सल, युगयुगान्तर फाउंडेशन के संस्थापक सरदार जी०एस०सांघा, केवी की शिक्षिका समाज सेविका श्रीमती विभा नौडियाल,एनएपीएसआर के संरक्षक डॉ० के०एम०अग्रवाल आदि शामिल रहे ।