पिथौरागढ़, 16 अप्रैल: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तथा सीमांत क्षेत्र से जिपंस जगत मर्तोलिया ने आज पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाले गये मार्च का समर्थन किया। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ईमेल से पत्र भेजकर उत्तराखंड के कर्मचारियों की इस पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर विचार करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि आज भी आम जनता अपने भावी पीढ़ियों के लिए सरकारी नौकरी वह भी पुरानी पेंशन वाली की चाहत रखता है। उन्होंने कहा कि सरकार का बजट आम जनता के टैक्स का जमा धन है। इसलिए सरकार का दायित्व है कि वह सरकारी कर्मचारियों को आर्थिक तथा सामाजिक सुरक्षा उनके टैक्स मद से ही प्रदान करे। उन्होंने कहा कि संविदा, आउट सोर्सिंग आर्थिक शोषण के रास्ते है। इसलिए सरकार को इनको बंद कर स्थाई तथा पुरानी पेंशन वाली नौकरी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र आम जनता को साथ लेकर इस मांग के समर्थन में आंदोलन करेंगे।