देहरादून, स्टूडेंट्स फैडरेशन आफ इण्डिया( एस एफ आई) उत्तराखंड राज्य कमेटी ने जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ आज राजधानी देहरादून मुख्यालय मे पर जोरदार नारेबाजी की तथा लाठीचार्ज के लिए सीधे तौर पर मोदी सरकार को दोषी ठहराया ।

जिंदा हो तो आवाज दो”मोदी सरकार के दमनकारी तानाशाही फैसलों के चलते असम, मेघालय, मणिपुर, दिल्ली, अलीगढ़, कश्मीर सहित पूरे भारत की अवाम में रोष व्याप्त है, जगह जगह छात्र, आम अवाम सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इस विरोध प्रदर्शन को अपने लिए समझिये, समझिये कैसे मोदी सरकार सार्वजनिक संस्थानों को निजी हाथों में बेचकर आप सबके घरों में आग लगा चुकी है, उन आग की लपटों में आपके अपने घर को जलाने की साजिश को समझिये, समझ आ जाये तो आवाज उठाइये देश बचाइए देश बचेगा तो आप हम बचेंगे। 17 दिसंबर, 2019, प्रातः 11 बजे देहरादून के गांधीपार्क में आसाम मेघालय कश्मीर दिल्ली में मोदी सरकार के पुलिसिया दमन गुंडाराज, NRC, CAB, निजीकरण व महिला सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन में अपनी आवाज मिलाइये।

मोदी सरकार के दमनकारी तानाशाही फैसलों के चलते असम, मेघालय, मणिपुर, दिल्ली, अलीगढ़, कश्मीर सहित पूरे भारत की अवाम में रोष व्याप्त है, जगह जगह छात्र, आम अवाम सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इस विरोध प्रदर्शन को अपने लिए समझिये, समझिये कैसे मोदी सरकार सार्वजनिक संस्थानों को निजी हाथों में बेचकर आप सबके घरों में आग लगा चुकी है, उन आग की लपटों में आपके अपने घर को जलाने की साजिश को समझिये, समझ आ जाये तो आवाज उठाइये देश बचाइए देश बचेगा तो आप हम बचेंगे। 17 दिसंबर, 2019, प्रातः 11 बजे देहरादून के गांधीपार्क में आसाम मेघालय कश्मीर दिल्ली में मोदी सरकार के पुलिसिया दमन गुंडाराज, NRC, CAB, निजीकरण व महिला सुरक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन में अपनी आवाज मिलाइये।

आज संगठन की अखिल भारतीय कमेटी के आह्वान पर छात्र जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा उनके माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया ।राष्ट्रपति से मांग की वे संविधान विरोधी नागरिकता कानून को तत्काल वापस लेकर जामिया के लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें ।उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की फूट डालो की नीति का कडा विरोध किया । इस अवसर पर राज्य अध्यक्ष नितिन मलेठा ,सचिव हिमांशु चौहान ,राज्य कमेटी सदस्य शैलेंद्र परमार,सोनाली नेगी ,मोहित अरविंद ,अमन, ममता, मनीष आदि बडी संख्या मे छात्र मौजूद थे ।