हरिद्वार, दिनांक 11 जनवरी 2019 देहरादून राज्य सरकार के द्वारा समूह की भर्तियों में सेवायोजन पंजीकरण की बाध्यता को समाप्त किए जाने को लेकर राज्य आंदोलनकारियों में भारी आक्रोश है चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ विजेंद्र पोखरियाल महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय अध्यक्षा सावित्री नेगी केंद्रीय उपाध्यक्ष पृथ्वीराज कपूर प्रवक्ता बाल गोविंद गोपाल केंद्रीय महामंत्री गणेश रमोला आदि ने 1 हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित कर समूह गांव की भर्तियों में सेवायोजन पंजीकरण को पूर्व की तरह बहाल करने की मांग की है
पांडे ने कहा कि राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय रोजगार के स्रोत को समाप्त कर रही है समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे ने ज्ञापन में राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर पूर्व की तरह समूह ग की भर्तियों में सेवायोजन पंजीकरण को बाहर ले कर आ गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा उधर पांडे ने बताया कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संगठन ने सभी प्रमुख राज्य आंदोलनकारियों की एक सभा 13 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे शहीद स्मारक देहरादून में आहूत की गई है
यह भी पढ़ें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/khichadi-party-of-harish-rawat.html
पांडे ने बताया कि सभा में महत्वपूर्ण निर्णयों पर एवं राज्य सरकार की राज्य आंदोलनकारियों के प्रति हठधर्मी को मध्य नजर रखते हुए आगामी आंदोलन की रणनीति सर्वसम्मत निर्धारित की जाएगी।