अल्मोड़ा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय में जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय की संचालक मण्डल चिकित्सा प्रबन्धन समिति, की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चिकित्सा प्रबन्धन को सुदृढ़ करने तथा चिकित्सा व्यवस्था से जुडे़ कई प्रस्ताव चर्चा के बाद पारित किये गये। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा महिला एवं जिला चिकित्सालय द्वारा चिकित्सालय की कार्यो की समीक्षा रिपोर्ट व माह दिसम्बर, 2018 से मार्च 2019 तक व्ययों हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये, जिनको समिति के सभी सदस्यो एवं अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित किया गया। बैठक में समिति द्वारा दोनों चिकित्सालयांे के मानक मद, औषधि रसायन, उपकरण, सामग्री सम्पूर्ति बिजली, पानी, कार्यालय व्यय, सफाई व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, लघु निर्माण, अतिथि व्यय एवं अन्य आवश्यक व्ययों हेतु का बजट पारित किया गया। 
 बैठक में माल रोड के सम्मुख शौचालय के सामने होल के ड्रेनेज सिस्टम खराब होने का मामला सामने आया जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि प्रान्तीय खण्ड को निर्देश दिये की इसे एक सप्ताह के भीतर ठीक करवान सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जो सिविल कार्य जिला चिकित्सालय में किये जाने है उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। जिलाधिकारी ने दोनांे चिकित्सालयों में ढाई लाख तक कि औषधि एव रसायन कोटेशन के माध्यम से क्रय करने हेतु स्वीकृति दी। इस दौरान जिला चिकित्सालय में एक सोलर प्लांट लगाये जाने की सहमति समिति के सदस्यों द्वारा व्यक्त की गयी और कहा कि उरेडा विभाग से सोलर प्लांट लगाया जायेगा जिससे विद्युत देयको के भुगतान मंे कमी आयेगी। चिकित्सालय में दो पल्स ओक्समीटर खरीदने पर भी सहमति बनी। जिला चिकित्सालय में स्वच्छको एवं अन्य पैरामेडिक कार्मिको तथा डाटा इंट्रीआपरेटर को चिकित्सा प्रबन्धन समिति के माध्यम से रखे जाने पर सहमति बनी। वहीं महिला चिकित्सालय में दो वार्ड आया, एक लेखाकार, एक विद्युतकार,डाटा इंट्रीआपरेटर जो पूर्व से कार्य कर रहे थे पुनः 89 दिन के लिये संविदा अवधि बढाये जाने पर सहमति बनी।
यह भी देखें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/charity-by-HUM.html

 जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग अल्मोड़ा को निर्देश दिये कि प्रस्तुत आगणन के अनुसार शौचालय की छत, किचन,  फर्श एवं दीवार मे टाईल्स का कार्य, पेइंग वार्ड में एल्युमिनियम केबिन आदि कार्य को नियमानुसार किया जाय। इसके अलावा प्रसव रोगियों के हित मंे पी0सी0सी0 वार्ड हेतु एक हाॅट  एवं एक कूल ए0सी0 लगाने के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने दो हाॅट एव कूल ए0सी0 क्रय करने की सहमति प्रदान की। इसके अलावा अल्ट्रासाउड मशीन के बारे में चर्चा की गयी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 प्रकाश वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सविता हयांकी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर0सी0 पन्त, डा0 दीपक गब्र्याल, कोषाधिकारी प्रकाश पन्त, सदस्य अशोक पाण्डे, मोतीलाल वर्मा, सुनील जोशी उपस्थित थे