फोटो-02 जी-विक्रम, ऑटो, ई-रिक्शा, मैजिक एवं सिटी बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते विनय गोयल। 
———————————————————
देहरादून, पांच अप्रैल को दून में पीएम मोदी की रैली में पहुंचने के लिए लोगों को वाहनों के किराए पर छूट दी जाएगी। यह छूट दिन में करीब पांच घंटे तक रहेगी। भारतीय जनता पार्टी देहरादून महानगर में आयोजित विक्रम, ऑटो, ई-रिक्शा, मैजिक एवं सिटी बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। 
विक्रम, ऑटो, ई-रिक्शा, मैजिक, सिटी बस एसोसिएशन की बैठक में विनय गोयल। 
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी देहरादून महानगर के आह्वान पर निर्णय लिया कि पांच अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए आम जनता को सुविधा प्रदान करते हुए परेड ग्राउंड पहुंचने और वापस जाने के लिए छूट दी जाएगी। इसके तहत छोटी दूरी के लिए पांच और लंबी दूरी के लिए 10 रुपये प्रति सवारी के आधार पर लिया जाएगा। इससे भी आगे बढ़कर दून ऑटो यूनियन के अध्यक्ष राम सिंह एवं मंत्री नरेंद्र कुमार ने घोषणा की ऑटो यूनियन के सभी पदाधिकारियों के वाहन इस दिन निशुल्क सेवा प्रदान करेंगे। साथ ही ई रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों ने भी निशुल्क सेवा प्रदान करने की पेशकश की। इस पर उन्होंने कहा कि हम भी देश के चैकीदार हैं और जब देश के मुख्य चैकीदार देहरादून परेड ग्राउंड आ रहे हैं तो अधिक से अधिक लोग उनसे मिल सके और उनकी बात सुन सके। इसके लिए वे भी अपना पूरा योगदान करेंगे। बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा जिस प्रकार आगे बढ़कर सभी परिवहन से जुड़ी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सहर्ष छूट प्रदान करने के निर्णय लिए हैं, उससे साफ मालूम होता है कि जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कितना जबरदस्त जन समर्थन है। भाजपा महानगर अध्यक्ष  विनय गोयल ने कहा कि आज समाज के सभी वर्गों को आगे आने और शत प्रतिशत मतदान की दिशा में अपना सहयोग देने की परम आवश्यकता है। मतदान के दिन मतदान न करना ऐसा ही है जैसे होली के दिन रंग ना खेलना। इसलिए हम सभी लोकतंत्र के इस महोउत्सव को उत्साह से मनाएं और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।