मसूरी, क्षेत्र के अग्रणी स्वास्थ्यसेवा प्रदाता मैक्स अस्पताल, देहरादून ने आज मसूरी में मैक्स मेडसेंटर का उद्घाटन किया। यह सेंटर उन मरीज़ों को कन्सलटेन्शन, सलाह एवं फॉलो-अप सुविधाएं मुहैया कराएगा जो मैक्स अस्पताल, देहरादून के विशेषज्ञों से टर्शरी स्तर की चिकित्सा सेवाएं प्राप्त करना चाहते हैं। मैक्स मेड सेंटर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गणेश जोशी, माननीय विधायक मसूरी, सम्मानीय अतिथि श्री अनुज गुप्ता, महापौर मसूरी और डॉ0 संदीप सिंह तंवर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, ऑपरेशन्स एवं युनिट हैड, मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून द्वारा किया गया । मैक्स मेड सेंटर मसूरी का उद्घाटन मसूरी गुरुद्वारा साहिब ट्रस्ट के सहयोग से हुआ है।
मसूरी शहर में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं की कमी को दूर करने के प्रयास में मैक्स अस्पताल, देहरादून ने इस सेंटर की शुरूआत की है। अस्पताल के विशेषज्ञ मेडसेंटर में ओपीडी कन्सलटेशन के लिए उपलब्ध होंगे। मसूरी में हर सप्ताह ओपीडी होगी, जिसमें मरीज़ विशेषज्ञों से सैकण्ड ओपिनियन ले सकेंगे।
मैक्स अस्पताल, देहरादून मरीज़ों को सर्वोच्च देखभाल एवं चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विख्यात है। इसे कार्डियो साइन्स, न्यूरोसाइन्स, आर्थोपेडिक्स, व्यापक कैंसर देखभाल, वज़न कम करने की सर्जरी, मस्कुलोस्केलेटल साइन्स, प्लास्टिक एण्ड रीकन्सट्रक्शन सर्जरी आदि में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जाना जाता है।
जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट के लिए आधुनिक आर्थो नेविगेशन तकनीक, न्यूरो नेविगेशन की अत्याधुनिक तकनीकों, सभी सुविधाओं से युक्त कैथ लैब्स एवं मोड्यूलर ओटी के साथ मैक्स देहरादून अपने मरीज़ों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराता है। मैक्स अस्पताल देहरादून उत्तराखण्ड का पहला अस्पताल है जिसे छ।ठभ् द्वारा मान्यता प्राप्त है।
मसूरी में लाइब्रेरी चौक स्थित गुरुद्वारा में मैक्स मेड सेंटर कई स्पेशलटीज़ जैसे कार्डियक साइन्स, न्यूरोसाइन्स, यूरोलोजी, ओंकोलोजी, आर्थोपेडिक्स एवं जनरल मेडिसिन में ओपीडी संचालित करेगा।
इस मौके पर डॉ संदीप सिंह तंवर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, ऑपरेशन्स एवं युनिट हैड, मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम मसूरी के लोगों के लिए मैक्स मेड सेंटर का लॉन्च करने जा रहे हैं। हम अत्याधुनिक तकनीकों, बेहतरीन चिकित्सा सेवाओं एवं सर्जिकल कौशल के साथ अपने आप को उत्कृष्ट टर्शरी केयर अस्पताल के रूप में स्थापित कर चुके हैं। अब हम अन्य शहरों के लोगों को भी बेहतर गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं। इस मेड सेंटर के माध्यम से कार्डियोलोजी, न्यूरोसर्जरी, आर्थोपेडिक्स, यूरोलोजी, ओंकोलोजी एवं जनरल सर्जरी विभागों के विशेषज्ञ मरीज़ों को कन्सलटेशन सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।’’
मैक्स अस्पताल, देहरादून मरीज़ों को सर्वोच्च देखभाल एवं चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विख्यात है। इसे कार्डियो साइन्स, न्यूरोसाइन्स, आर्थोपेडिक्स, व्यापक कैंसर देखभाल, वज़न कम करने की सर्जरी, मस्कुलोस्केलेटल साइन्स, प्लास्टिक एण्ड रीकन्सट्रक्शन सर्जरी आदि में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जाना जाता है।
जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट के लिए आधुनिक आर्थो नेविगेशन तकनीक, न्यूरो नेविगेशन की अत्याधुनिक तकनीकों, सभी सुविधाओं से युक्त कैथ लैब्स एवं मोड्यूलर ओटी के साथ मैक्स देहरादून अपने मरीज़ों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराता है। मैक्स अस्पताल देहरादून उत्तराखण्ड का पहला अस्पताल है जिसे छ।ठभ् द्वारा मान्यता प्राप्त है।
मसूरी में लाइब्रेरी चौक स्थित गुरुद्वारा में मैक्स मेड सेंटर कई स्पेशलटीज़ जैसे कार्डियक साइन्स, न्यूरोसाइन्स, यूरोलोजी, ओंकोलोजी, आर्थोपेडिक्स एवं जनरल मेडिसिन में ओपीडी संचालित करेगा।
इस मौके पर डॉ संदीप सिंह तंवर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, ऑपरेशन्स एवं युनिट हैड, मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम मसूरी के लोगों के लिए मैक्स मेड सेंटर का लॉन्च करने जा रहे हैं। हम अत्याधुनिक तकनीकों, बेहतरीन चिकित्सा सेवाओं एवं सर्जिकल कौशल के साथ अपने आप को उत्कृष्ट टर्शरी केयर अस्पताल के रूप में स्थापित कर चुके हैं। अब हम अन्य शहरों के लोगों को भी बेहतर गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं। इस मेड सेंटर के माध्यम से कार्डियोलोजी, न्यूरोसर्जरी, आर्थोपेडिक्स, यूरोलोजी, ओंकोलोजी एवं जनरल सर्जरी विभागों के विशेषज्ञ मरीज़ों को कन्सलटेशन सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।’’