वाॅकाथोन में शामिल प्रतिभागी। 
देहरादून,  मैक्स हॉस्पिटल देहरादून और फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक एण्ड गायनेकोलोजिकल सोसाइटी ऑफ इण्डिया (फोगसी) ने लड़कियों के बचाने और शिक्षित करने के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए वॉकाथोन के आयोजन के साथ नए साल का स्वागत किया। 2 जनवरी 2019 को सभी छात्र, डॉक्टर, युवा और  बूजुर्ग मैक्स हॉस्पिटल के परिसर में इकट्ठा हुए और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के नारे के साथ शहर की ओर बढ़े।
डॉ लूना पंत, प्रेजीडेन्ट (फोगसी), देहरादून ने सभी चिकित्सकों, सामाजिक समूहों, एनजीओ और स्वास्थ्यसेवा प्रदाताओं को वॉकाथोन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया। वॉकाथोन की शुरूआत मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून से हुई, जो रामकृष्णा मिशन आश्रम से होते हुए अस्पताल के मेन गेट पर समाप्त हुई। मुख्य अतिथि डॉ सुमन जी सेठी, प्रेजीडेन्ट-आईएमए, देहरादून ने वॉकाथोन को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मैके पर डॉ लूना पंत, प्रेजीडेन्ट (फोगसी), देहरादून तथा डॉ संदीप सिंह तंवर, वाईस प्रेजीडेन्ट, ऑपरेशन्स एण्ड युनिट हैड, मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून भी मौजूद थे। डॉ रश्मि वार्ष्णेय, प्रिंसिपल कन्सलटेन्ट, ऑब्सटेट्रिक्स एण्ड गायनेकोलोजी डिपार्टमेन्ट, मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून ने कहा, ‘‘इस वॉकाथोन का आयोजन देश भर में 29 राज्यों में फोगसी के सभी 240 चैप्टर्स युनिट्स में किया जा रहा है। इतने बड़े पैमाने पर आयेजित इस कार्यक्रम के लिए लाखों लोग एकजुट हुए हैं, जिसका नामांकन इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी किया जाएगा
’’‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ नारा सबसे पहले 2008 में फोगसी ने ही दिया था। वॉकाथोन के बाद मुख्य अतिथ डॉ सुमनजी सेठी, प्रेजीडेन्ट-आईएमए, देहरादून और डॉ लूना पंत और डॉ संदीप सिंह तंवर ने लड़कियों के जन्म, शिक्षा और सशक्तीकरण पर चर्चा की, अपने विचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर डॉ ज्योति रैना, कन्सलटेन्ट, मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून भी मौजूद थे।