देहरादून 28 जून : सयुंक्त मंच के तत्वाधान शहीद स्मारक देहरादून में विगत 28 दिनों से चलाया जा रहा धरना व 18वें दिवस क्रमिक अनशन जारी रहा। आज मातृ शक्ति के रूप में श्रीमती द्वारिका बिष्ट, रेनू नेगी व सरोजनी थपलियाल अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुऐ क्रमिक अनशन में बैठी।
द्वारका बिष्ट ने कहा है कि 22 साल बाद भी अगर राज्य आंदोलनकारियों/ आश्रितों को अपनी नौकरी के लिए धरने में बैठना पड़ रहा है तो हम सभी के लिए यह बेहद शर्मनाक बात है। कल अगर 10% क्षैतिज आरक्षण लागू होता है तो इसका फायदा सभी चिन्हित आंदोलनकारियों को मिलेगा। इसलिए सभी महिलाओं को इनके समर्थन में आना चाहिए।
आज के धरने के समर्थन में पुष्पलता सिलमाना, प्रेम सिंह नेगी, हरि प्रकाश शर्मा, अम्बुज शर्मा, धर्मानंद भट्ट, पुरन सिंह लिंगवाल, विकास रावत, शैलेंद्र सिंह, प्रभात डडंरीयाल, ललित कुकरेती, ए के कटारिया थराली से जगदीश चंद्र पंत, हरीश पंत, मोहन नेगी, विनोद सिंह बिष्ट आदि बैठे।
#10%_क्षैतिज_आरक्षण_को_मिला_मातृ_शक्ति_का_समर्थन #चिन्हित_आंदोलनकारियों #10%_क्षैतिज_आरक्षण #मातृ_शक्ति #क्रमिक_अनशन #Matri_Shakti’s_support_for_10%_horizontal_reservation#marked_agitators #10%_horizontal_reservation #matri_shakti #gradual_fast