देहरादून, 26 मार्च: टिहरी राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उनके पास अकूत संपत्ति है। यदि माला राज्य लक्ष्मी शाह के साथ उनके पति मनुजेंद्र शाह व हिंदू अविभक्त कुटुंब संपत्ति भी जोड़ दी जाए तो आंकड़ा 200 करोड़ रुपये को पार कर जाता है। राजनीती के सफर में जिस तरह माला राज्य लक्ष्मी सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली गईं, उसी तरह उनकी संपत्ति में भी इजाफा होता रहा। बीते करीब 14 साल में उनकी व्यक्तिगत संपत्ति में 234 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। पति और पारिवारिक संपत्ति को जोड़ते हुए यह इजाफा 35 प्रतिशत से अधिक देखने को मिलता है।
मंगलवार को टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ देहरादून कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनकी नामांकन रैली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। भारत निर्वाचन आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र में माला राज्य लक्ष्मी शाह की चल-अचल संपत्ति 7.86 करोड़ रुपये से अधिक है। उनके पति मनुजेंद्र शाह की संपत्ति 190 करोड़ रुपये से अधिक दर्शाई गई है। वहीं, अविभक्त हिंदू कुटुंब के रूप में 5.75 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति दर्ज है।
234 प्रतिशत से अधिक बढ़ी संपत्ति
वर्ष 2012 के टिहरी सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पास 1.54 करोड़ रुपये की चल, जबकि 80 लाख रुपये की अचल संपत्ति थी। चल संपत्ति का यह आंकड़ा अब 6.96 करोड़ रुपये को पार कर गया है और अचल संपत्ति का मूल्य 90 लाख रुपये दर्शाया गया है। उनके पति मनुजेंद्र शाह के पास वर्ष 2012 में 27 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति थी, जो अब बढ़कर 46 करोड़ रुपये को पार कर गई है। वर्ष 2012 में मनुजेंद्र के पास जो 131 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी, वह अब बढ़कर 144 करोड़ रुपये को पार कर गई है। वर्ष 2012 के बाद माला राज्य लक्ष्मी ने वर्ष 2014 व 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा और उनकी संपत्ति भी बढ़ती रही।
काठमांडू से 1971 में 12वीं पास हैं माला राज्य लक्ष्मी, जमीन और वाहनों की है फेहरिस्त
भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने काठमांडू (नेपाल) के रत्ना राजे लक्ष्मी कालेज से वर्ष 1971 में 12वीं किया है। 73 वर्षीय माला राज्य लक्ष्मी और उनके पति के पास तमाम जमीनें और भवन हैं। इसके अलावा उनके पास वाहनों का भी अच्छा-खासा बेड़ा है। माला राज्य लक्ष्मी के नाम पर कोई ऋण नहीं है। उनके पति के नाम पर 10.40 करोड़ और अविभक्त कुटुंब के नाम पर 1.5 करोड़ रुपये का ऋण दर्शाया गया है।