देहरादून, 09 दिसम्बर : उत्तराखंड मे विधानसभा चुनाव 2022 की अधिसूचना जारी होने के बाद उक्रांद के प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कोविड की तीसरी लहर आने के मध्येनजर निर्वाचन आयोग ने कड़े नियम लागू किये है । कोविड की तीसरी लहर जो दिन ब दिन भयानक रूप धारण कर रही है उसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री व मंत्री कार्यक्रमों और रैलियों के आयोजन कर रहे हैं कांग्रेस भी इसमे पीछे नहीं हैं राहुल गाँधी की रैली कार्यक्रम हो चुकी हैं, वही आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल तो खुद कोविड पॉजिटिव होने पर भी देहरादून मे रैली की। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने रैलियों के माध्यम से उत्तराखंड मे कोरोना फैलाने का काम किया।

राज्य की भाजपा सरकार के तीसरे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा चुनाव के को देखते हुए 600 हवाई घोषणा कर दी हैं जिसके बदौलत वह पुनः सत्ता पाना चाहती हैं। सन 2001 पुलिस भर्ती सिपाहियों को ₹4600 ग्रेड पे की घोषणा एक उदाहरण हैं । 2017 के विधानसभा चुनाव घोषणा-पत्र ने कहा था कि 100 दिन मे लोकायुक्त लागू किया जायेगा, मगर पाँच वर्षो मे सिवाय भ्रष्टाचार के कुछ नहीं किया, भाजपा ने पिछले पांच वर्षो मे सिर्फ़ अपने अंदर की बेरोजगारी दूर करी, पाँच वर्ष मे इस प्रदेश को तीन मुख्यमंत्री देना, इस उपलब्धि को जनता अच्छी तरह जानती हैं । उन्होंने कहा कि 14 फरवरी के दिन उत्तराखंड कि जनता भाजपा की इस जीरो टोलरेंस सरकार को मुँह तोड़ जबाब देगी।