घस्यारी की वेशभूषा पहन कर जताया आक्रोश
देहरादून,20 जुलाई : चमोली के हेलंग में पुलिस प्रशासन द्वारा टीएचडीसी की जमीन पर घास काटकर ला रही महिलाओं के साथ हुई अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में इस घटना के विरोध में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने घस्यारी की वेशभूषा में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने पीठ और सिर पर घास की गठरियों को लेकर इस घटना पर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इस मामले में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कहना है कि हेलंग में महिलाओं से घास छीन कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसको लेकर सभी महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक तरफ घस्यारी योजना चला रही है।तो दूसरी तरफ अपने ही प्रदेश में मवेशियों के लिए चारा पत्ती ला रही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है, जिसे महिला कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं को अब घास काटना भी दूभर हो गया है। भाजपा सरकार महिलाओं को सम्मान देने की बजाय उनका अपमान करने में लगी हुई है
वहीं, महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि सरकार ने इस मामले में महिलाओं के साथ अभद्रता करने और चालान काटने वाले पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई नहीं की तो आगामी समय में चमोली कलेक्ट्रेट में महिलाओं को प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
आखिर क्यों पहुंचे कांग्रेस महानगर के अध्यक्ष पुलिस निदेशालय जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें..
महानगर कांग्रेस ने सौंपा पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन
#चमोली की घटना के विरोध में महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन #घस्यारी #चमोली #हेलंग #पुलिस_प्रशासन #टीएचडीसी #महिला_कांग्रेस #प्रदेश_अध्यक्ष #ज्योति_रौतेला #कलेक्ट्रेट Ghasyari #Chamoli #Helang #Police_Administration #THDC #Women_Congress #State_President #Jyoti_Rautela #Collectorate #Mahila_Congress_demonstrated_against_the_Chamoli_incident