खतरे की जद में जोशीमठ

देहरादून 1 जनवरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जोशीमठ में भूधसांव (landslide) को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की है । समस्या पर चर्चा के बाद सीएम ने चमोली के जिलाधिकारी को शीघ्र ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने एवं प्रभावित लोगों को यथा संभव मदद करने के निर्देश दिए है ।

 महेंद्र भट्ट ने प्रदेश ने बताया कि जोशीमठ में भूधसांव की घटना को लेकर वह बेहद चिंतित हैं जिसके चलते आज उनके द्वारा मुख्यमंत्री धामी से इस समस्या को लेकर मुलाकात की गई । उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जोशीमठ शहर में भूस्खलन एवं भवनों में दरार आने की वर्तमान एवं पूर्ववृति घटनाओं की जानकारी दी गयी । उन्होंने सीएम से प्रभावित लोगों एवं कारोबारियों को इस घटना से हो रहे नुकसान की जानकारी साझा करते हुए, उन्हें अधिक से अधिक राहत व मदद पहुंचाने का अनुरोध किया । उन्होंने स्थानीय लोगों की व्यवहारिक दिक्कतों के मद्देनजरइस भूगर्भीय समस्या का पूर्णतया समाधान करने के लिए विस्तृत नीति बनाने पर जोर दिया । 

भट्ट ने कहा कि चर्चा के उपरांत मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर शीघ्र विशेषज्ञ कमेटी की विस्तृत रिपोर्ट भेजने और प्रभावितों को सभी संभव राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है । उन्होंने विश्वास दिलाया कि विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट पर बिना देर किए उचित कार्यवाही की जाएगी । उसके तहत प्रभावितों का जोशीमठ में ही स्थान्तरित करना हो या अन्य जगह पलायन कराना या कोई अन्य उपाय, जो भी बेहतर होगा उसपर तुरुन्त अमल किया जाएगा ।

#joshimath_landslide#Mahendra Bhatt #Chief Minister #landslide_in_Joshimath #जोशीमठ#लैंडस्लाइड #महेंद्रभट्ट #चीफ मिनिस्टर #लैंडस्लाइड_इन_जोशीमठ #खतरे_की_जद_में_जोशीमठ