उत्तरकाशी, यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति का चार दिवसीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह शनिवार को संपन्न हो गया। अंतिम दिन खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। कबड्डी में महासू क्लब, वॉलीबाल में विकासनगर व बैडमिंटन में राजेंद्र राणा व संजू ने बाजी मारी।

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह के अंतिम दिन कबड्डी, वॉलीबॉल और बैडमिंटन के मुकाबले आकर्षण का केंद्र रहे। कबड्डी में 24 टीमों ने प्रतिभाग किया था। फाइनल महासू क्लब डेरेऊँ व चौहान क्लब उपरेऊँ के बीच खेल गया। इसमें महासू क्लब विजयी रहा। समिति ने विजेता टीम को 51000 रुपये और ट्रॉफी व उपविजेता को 31000 रुपये और ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। वॉलीबॉल में 14 टीमों ने प्रतिभाग किया था। विकास नगर और बौखनाग क्लब बड़कोट के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें विजेता रही विकास नगर की टीम को 21000 रुपये और ट्रॉफी व उपविजेता को 15000 रुपये और ट्रॉफी दी गई।

बैडमिंटन में राजेंद्र राणा व संजू बड़कोट विजेता और नकुल एंड नवीन देहरादून की जोड़ी उपविजेता रही। विजेता जोड़ी को 3100 रुपये और उपविजेता जोड़ी को 2100 रुपये नकद दिया गया। वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छरू टीमों ने प्रतिभाग किया था। इसमें सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल डामटा प्रथम और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डामटा द्वितीय स्थान पर रहा। प्रथम स्थान वाली टीम को 5000 रुपये और दूसरा स्थान पाने वाली टीम को 2500 रुपये की धनराशि दी गई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह, चमन चौहान, नारायण सिंह चौहान, बचन चौहान, दया राम थपलियाल, कुशला नन्द, सुल्तान पंवार, नरेंद्र सिंह, दिनेश चौहान, किशन, अनिल आदि उपस्थित थे।