देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर राज्य निर्माण आंदोलनकारी पेंशन को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
धीरेंद्र प्रताप ने आज यहां कहा कि मदन कौशिक ने राज्य के 21 स्थापना दिवस के अवसर पर के द्वारा जारी बयान में कांग्रेस पर आंदोलनकारियों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया था और साथ ही यह कहा था कि भाजपा राज्य आन्दोलनकारियो के प्रति शुरू से ही कटीबद्ध थी और भाजपा सरकार ने सबसे पहले सन् 2007 में आंदोलनकारियों के पेंशन की व्यवस्था की थी।
धीरेंद्र प्रताप ने मदन कौशिक के दावे को सफेद झूठ बताते हुए कहा कि स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की सरकार ने सन 2005 में जब धीरेंद्र प्रताप स्वयं उनकी सरकार में राज्य मंत्री थे और राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पहले कार्यकारी अध्यक्ष थे तब उन्होंने एक सप्ताह जेल जाने वाले और आंदोलन में घायल होने वाले लोगों को ₹5000 पेंशन दिए जाने की सरकारी व्यवस्था की थी।

उन्होंने मदन कौशिक के दावे को झूठ का पुलिंदा बताया और इस गलत बयानी के लिए राज्य की जनता से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की। इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप ने कल मुख्यमंत्री द्वारा राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में मात्र ₹1400 की वृद्धि किए जाने को नाकाफी बताया और कहा कि यह पेंशन कम से कम ₹15000 प्रति माह होनी चाहिए थी उन्होंने कहा 5000 पेंशन तो उन्होंने स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की सरकार में सन 2005 में ही कर दी थी अब जब 16 वर्ष गुजर गए और प्राइस इंडेक्स को अगर हम देखें तो देश में महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है ऐसी स्थिति में मात्र 1400 और 1000 की वृद्धि को आंदोलनकारियों का अपमान नहीं तो और क्या है। उन्होंने इस वृद्धि को ऊंट के मुंह में जीरा बताएं।
उन्होंने इस मौके पर आंदोलनकारी चिन्हिकरण में कांग्रेस के राज में अखबारों की कतरनो के आधार पर हुए चिनहिकरण की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि जब राज्य के विभिन्न जनपदों में ना तो एलआईयू कोई प्रमाण दे पा रही और ना ही अन्य राजस्व से संबंधित संस्थाएं। तो ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह कांग्रेसी द्वारा निर्धारित मानकों को जारी रखें और तमाम जो बाकी बचे आंदोलनकारी हैं और जिनके पास अखबारों की कतरने धरोहर के रूप में है और अभिलेखों के रूप में मौजूद है। उनका चिन्हिकरण तत्काल हो जाना चाहिए। इस मौके पर प्रेस वार्ता में धीरेंद्र प्रताप के अलावा पार्टी महासचिव नवीन जोशी राजेंद्र शाह पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार राज्य आंदोलनकारी समिति के महिला शाखा की अध्यक्ष सावित्री नेगी सचिव नरेंद्र सोठियाल और संयुक्त समिति के देहरादून जनपद के अध्यक्ष विशंभर बौठियाल मौजूद थे।

https://jansamvadonline.com/human-rights-organization-honored-the-architects-of-the-uttarakhand-movement/uttarakhand/desk/