इंदिरा की तबियत बिगड़ी

रविवार को श्रीनगर गडवाल में आयोजित कांग्रेस पार्टी की जनाक्रोश रैली में  शामिल होने आई प्रदेश की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की तबियत अचानक बिगड़ गई। इस पर उन्हें देव प्रयाग के निकट स्थित एनएचपीसी गेस्ट हाउस में आराम करने को लाया गया। उनका अचानक स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। एम्बुलेंस व चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य परीक्षण को गेस्ट हाउस में भेजी गयी। चिकित्सा टीम के प्रभारी डॉ. नूतन चंद्र पांडे ने बताया कि डॉ. हृदयेश को डिहाइड्रेशन की समस्या हुई है। उनका रक्तचाप सामान्य है, जबकि शुगर थोड़ा बढ़ा है। वह शुगर की नियमित दवा लेती हैं। चिकित्सकों की टीम ने उनके सभी टेस्ट करवाने की सलाह दी। इसके लिए उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया। मैक्स अस्पताल से भी उनके लिए एबूलेंस बुला दी गयी। नेता प्रतिपक्ष के स्वास्थ्य में एकाएक गिरावट आने से रैली में भाग लेने आये सभी कांग्रेस नेता चिंतित हो गए। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह,, विजय घुनसोला, विजय सारस्वत, संजय पालीवाल, जयेंद्र रमोला, हिमांशु बिजल्वाण व नंदन टोडरिया आदि थे इधर तोता घाटी में फंसे वीरेंद्र पोखरियाल ने अपने  साथ आये साथीयों  महिपाल शाह,विजय प्रताप मल्ल ,अजय सूद,कुलदीप कोहली,मदन लाल आदि को भी बीच रास्ते से नेता प्रतिपक्ष की तीमारदारी के लिए वहीँ से टिहरी भेज दिया .

जनादेश का मखौल, लोकतंत्र की हार