नकल गिरोह का सरगना समेत 2 अरेस्ट, अब तक 20 गिरफ्तार –
देहरादून, 19 मई : थाना डालनवाला पुलिस ने परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना समेत 2 आरोपियों को डालनवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया. सीबीएसई द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/लैब अटेंडेंट की परीक्षा में आरोपियों ने ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व कराया जा रहा था. आरोपियों ने परीक्षा में पास कराने के एवज में प्रति अभ्यर्थी 7 लाख में सौदा किया. एडवांस के तौर पर सभी अभ्यर्थियों से 1-1 लाख की रकम ले चुके थे. साथ ही सभी अभ्यर्थियों को हियरिंग बड्स औक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपलब्ध कराई थी.
दरअसल, 18 मई को दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला देहरादून में केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/लैब अटेंडेंट की परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली में कुछ अभ्यर्थियों की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर केंद्र व्यवस्थापक दिनेश बर्थवाल ने थाना डालनवाला को सूचना दी थी. जिस पर थाना डालनवाला से पुलिस मौके पर पहुंची. जिनके द्वारा परीक्षा केंद्र में अंडरवेयर ओर बैल्ट के पीछे छुपाये गये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और हियरिंग बड्स से नकल कर रहे 9 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया.
बड़ा सवाल : क्या पेपर पहले से ही लीक हो चुका था ?
जिनके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनसे विवेक सिंह निवासी जिला जींद हरियाणा और श्रीकांत निवासी जिला रोहतक हरियाणा ने परीक्षा में पास कराने के एवज में प्रति अभ्यर्थी 7-7 लाख रुपये में सौदा तय किया था. उनसे एडवांस के रूप में 1-1 लाख रुपये लिए गए थे. साथ ही दोनों आरोपियों ने उन्हें हियरिंग बड्स और डिवाइस दी गई थी. जिसके माध्यम से परीक्षा के दौरान दोनों आरोपियों ने उन्हें परीक्षा से संबंधित उत्तर बताए जा रहे थे.
थाना डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आज दोनों आरोपी विवेक सिंह और श्रीकांत को डालनवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए.
साथ ही पुलिस द्वारा नकल प्रकरण में गिरफ्तार किए गए सभी 20 आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश अनुसार सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया.