रूद्रपुर, तराई क्षेत्र पिछले कई दशकों से कौमी एकता के रूप में देश के लिये मिसाल बना हुआ है। यहां सभी धर्म जातियों के लोग आपसी सौहार्द के साथ रहते हैं व मिल-जुलकर त्यौहार मनाते हैं। यह बात विधायक राजकुमार ठुकराल ने उत्तराखण्ड पूर्वांचल महासभा द्वारा आयोजित खिचड़ी महोत्सव में अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोगों ने तराई के विकास में जो सहयोग किया है वह अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि खिचड़ी महोत्सव का आयोजन कर सभी समाज के लोगो को पुनः एकजुट होने का मौका दिया।
उन्होंने कहा कि आज आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी पूर्वांचल समाज सहित अन्य संस्कृतियों की झलक दिखाई गयी। मेयर रामपाल सिंह ने समाज के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रओं ने देश भक्ति के साथ-साथ कई संस्कृतियों से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं नाटक ने सभी को खासा प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंत में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें 15 प्रकार के पकवान परोसे गये। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।
   इस दौरान सुरेश परिहार, विरेन्द्र सामंती, विजय बहादुर, संजय जुनेजा, हरनाम सिंह, रामप्रकाश गुप्ता, गोपाल भारती, पिंटू पाल, संतोष सिंह, देवेन्द्र शाही, गणेश मिश्रा, सुशील गाबा, विरेन्द्र मौर्य, विजय शंकर मौर्य, अरूण मौर्य, जयंत सिंह, नरेन्द्र मौर्य, चन्द्रमा, राजेन्द्र चंद, सुशीला मौर्य, राकेश सिंह, नीलम, उर्मिला, लवली, अजमेर सिंह, पंकज गुप्ता, रणधीर, दिनेश गुप्ता, दुर्गेश मौर्य, मनीष रजंन, राजेश, धीरेन्द्र मिश्रा, हिमांशु शुल्का, प्रशांत साही, प्रेमलता सिंह सहित पूर्वांचल समाज के भारी संख्या में लोग मौजूद थे।