-मद्महेश्वर व तुंगनाथ के कपाट आठ अक्टूबर को होंगे बंद
रुद्रप्रयाग, पौराणिक परम्पराओं के अनुसार विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट भैयादूज यानी 29 अक्टूबर को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बंद होंगे, जबकि द्वितीय केदार मदमहेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व यानी आठ अक्टूबर को तय की जाएगी। बद्री-केदार मंदिर समिति की ओर से तैयारियां शुरू हो गई है।
प्रतिवर्ष चारधाम यात्रा के कपाट बंद होने व खुलने की तिथियां पंचाग गणना के अनुसार विशेष पर्वो पर निश्चित की जाती है। भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि पर्व पर तय होती है, जबकि द्वितीय व तृतीय केदार के कपाट खुलने की तिथि बैशाखी पर्व पर निश्चित होती है। इसी प्रकार केदारनाथ के कपाट बंद होने की तिथि पौराणिक परम्पराओं के अनुसार पूर्व से भैयादूज के पर्व पर तय है। इस वर्ष भैयादूज 29 अक्टूबर को पड़ रहा है। वहीं आठ अक्टूबर विजयदशमी पर्व पर पंचगददीस्थ ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में द्वितीय केदार मदमहेश्वर एवं तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथियां पंचाग गणना के अनुसार तय की जाएंगी। जिसको लेकर बद्री-केदार मंदिर समिति ने तैयारियों में जुट गई हैं। मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विजयदशमी पर्व पर मंदिरों के कपाट बंद होने की तिथि घोषित होगी। बताया कि मंदिर समिति के कर्मचारी तैयारियों में जुट गए है, जिससे कपाट बंद होने का मूर्त तय किया जा सके।