देहरादून, 10 जून: फाटा से केदारनाथ हैली सेवा के नाम पर फर्जी टिकट भेज कर 90 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटी पार्क निवासी शशांक जैन ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका सम्पर्क लेवनेल सोल्यूशन से मई में आनलाईन फाटा से केदारनाथ हैली टिकट कराने हेतु हुआ, जिसके बाद उसके वाटसअप पर उपरोक्त कम्पनी के नम्बर से वाटसअप काल आने लगे व उसको हैली टिकट कन्फर्म कराने का आश्वासन दिया। कम्पनी के मोबाईल नम्बर बात करने वाला व्यक्ति अपना नाम राज बताता था, जिसने स्वंय को कम्पनी का कर्मचारी बताते हुये कहा कि वह उनकी हैलीसेवा का टिकट आँनलाईन बुक करा देगें ।
चिपसर एयर से 6 टिकट फाटा से केदारनाथ के लिये व 3 क्रिसटल एयर से फाटा से केदारनाथ के लिये बुक किये उपरोक्त व्यत्तिफ ने आनलाईन हैली टिकट बुक कराने हेतु धनराशि की मांग की जिस पर उसने गूगल पे के माध्यम से भिन्न-भिन्न तारीखों कुल 76000 व् 19500 रुपये उपरोक्त व्यक्ति द्वारा बताये गये बैक खाते में ट्रासफर करने के पश्चात उपरोक्त कम्पनी ने उसके नम्बर पर टिकट व्हाट्स ऐप कर दी जो कि पता करने के बाद मालूम चला कि फर्जी टिकट है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
#फाटा #केदारनाथ #हैलीसेवा #चारधाम यात्रा #Fata #Kedarnath #HaliSewa #Chardham Yatra