-मेरे उत्पीड़न के लिए अन्य लोग भी है जिम्मेदार

मैं चाहती हूँ कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके तथा मेरी दोनों नाबालिग बच्चियों को न्याय मिल सके।


देहरादून 14 दिसम्बर , डालनवाला क्षेत्र निवासी एक महिला ने एक बाबा समेत एक प्रॉपर्टी डीलर और एक बैंक मैनेजर पर दुराचार करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसका कई सालों से उत्पीड़न किया जा रहा है लेकिन गरीबी और मौत के डर से वह बोल नहीं पायी। लेकिन अब उसकी बेटियों पर भी आरोपी बुरी नजर रख रहे हैं, जिस पर उसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का मन बनाया। लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पीड़िता ने आज एक सामाजिक संस्था केसर जन कल्याण समिति के माध्यम से पत्रकारों के सामने अपनी व्यथा सुनाई। पत्रकारों से बातचीत में पीड़िता ने बताया कि वह अपनी अंधी मां और पिता के साथ नई बस्ती भीमगोड़ा, में हरिद्वार रहती थी। उसके घर के समीप एक बाबा का भी घर था। जिसका पीड़िता के बचपन के समय से ही इनके घर आना जाना था। लेकिन उसकी, पीड़िता पर नियत ठीक नहीं थी। वह उसके शरीर पर प्यार करने के बहाने हाथ लगाता रहता था, जिसका अंजू के गरीब मां-बाप भी विरोध नहीं कर पाते थे।

एक दिन उसने पीड़िता को अपने घर बहाने से बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप कर दिया। जब पीड़िता ने यह बात अपने घर वालों को बताने को कहा तो उसने पीड़िता को चुड़ैल, भूतनी आदि का डर दिखाकर उसके मां-बाप के मर जाने का डर दिखाया। वह नाबालिग थी और उसे कुछ अधिक समझ नहीं थी तो वह डर गई। लेकिन इसके बाद से वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा।बाबा ने परिवार की गरीबी का फायदा उठाकर बड़ें होने पर मेरे शादी देहरादून में अपने एक प्रॉपर्टी डीलर दोस्त कांवली रोड निवासी राकेश मोहन गुप्ता के साथ मिलकर एक मंदबुद्धि युवक गुरूदेव से करा दी थी, जिसका फायदा उठाकर बाद में बाबा और प्रॉपर्टी डीलर भी मेरे अस्मत से खेलने लगे लेकिन मैं इतनी डर चुकी थी कि उसकी हिम्मत विरोध करने की भी नहीं हो पा रही थी। अंजू ने कहा कि यहां तक कि बाबा ने मेरे और मेरे पति मंदबुद्धि के नाम से कई बैंकों से लोन भी ले लिए और इसके लिए एक बैंक मैनेजर मामन सिंह के सामने भी पेश कर दिया। उसने भी मेरी इज्जत लूटी। रोते हुए अंजू ने कहा कि अब मैं तरह से टूट चुकी थी और अकेली पड़ चुकी थी इसलिए कुछ भी नहीं कर पा रही थी। प्रेस वार्ता में अंजू ने कहा कि अचानक एक दिन मैंने देखा कि बाबा मेरी बड़ी बेटी को सोते समय उसकी छाती पर हाथ फेर रहा था और उसके होंठ चूम रहा था, ऐसा दृश्य देखते ही तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। तभी मैं समझ गई जो अब तक मेरे साथ हुआ वह यह बाबा अपने दोस्तो के साथ मिलकर उसकी बेटियों को भी नहीं छोड़ेगा। लेकिन अब मैंने ठान लिया कि मैं अपने बेटियों के साथ ऐसा कुछ नहीं होने दूंगी। इसी के चलते हिम्मत करके पुलिस के पास पहुंची परन्तु अभी तक पुलिस ने मेरी रिर्पोट दर्ज नहीं की है मैं बहुत डर गई हूँ। क्योंकि मैं तो इनके चंगुल में बुरी तरह फंसी है लेकिन अपनी बेटियो को बचाने के लिए अब मैं चुप नहीं रहूंगी और जरूर कुछ करेगी ताकि मेरे जैसी समाज में और महिलाओं को इस दुर्गति का शिकार ना होना पड़े।