कनाडा के अस्पताल में हुआ निधन,
    बॉलीवुड के लिए साल के पहले दिन आई सबसे बुरी खबर
मुंबई । साल 2019 की शुरुआत एक बहुत बुरी खबर से हुई है । बीते 16-17 दिनों से कादर खान अस्पताल में भर्ती थे । अब उनका निधन हो गया है । 81 साल के कादर खान के निधन से बॉलीवुड ने एक बेहतरीन एक्टर को खो दिया । कनाडा के अस्पताल में कादर खान ने अंतिम सांस ली । बता दें कि कादर खान के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके निधन की अफवाह भी उड़ी थी । इस खबर को कादर खान के बेटे सरफराज ने झूठा बताया था । वहीं सोशल मीडिया पर भी कादर खान के निधन की अफवाह उड़ने पर यूजर्स ने गुस्सा दिखाया था । अब स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कादर खान का निधन हो गया है । ये जानकारी उनके कनाडा स्थित घर से मिली है । कादर खान के बेटे सरफराज ने इस खबर की पुष्टि की है । कादर खान का निधन शाम 6 बजे हुआ । बता दें कि कादर खान लंबे समय से सांस की समस्या से जूझ रहे थे । उनके दिमाग ने भी काम करना बंद कर दिया था । उन्हें रेगुलर वेंटीलेटर से हटाकर बाईपैप वेंटीलेटर पर रखा गया था। कादर खान प्रोगेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर नाम की बीमारी से जूझ रहे थे । इस बीमारी की वजह से कादर खान का दिमाग बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। वहीं उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। कादर खान के बेटे सरफराज के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए थी लेकिन आखिरकार वो जिंदगी की जंग हार गए । बीते साल कादर खान ने अपने घुटनों की सर्जरी करवाई थी जिसके बाद से लगातार उनकी सेहत में गिरावट हुई। कादर खान ने करीब 300 फिल्मों में काम किया। इसके साथ ही हिंदी और उर्दू में 250 फिल्मों के डायलॉग भी लिखे।