देहरादून,  युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में शिक्षा, खेल एवं पंचायती राज विभाग से सहयोग से मिनी स्टेडियम ननूरखेड़ा निदेशालय युवा कल्याण परिसर देहरादून में संचालित खेल महाकुम्भ में कबड्डी प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच खेले गये।
  अण्डर-14 बालिका वर्ग में पहला सेमी फाइनल उधमसिंहनगर और उत्तरकाशी के मध्य खेला गया जिसमें उधमसिंहनगर 32-23 से विजयी रहा एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच देहरादून और पौड़ी के बीच खेल गया जिसमें देहरादून 46-28 विजयी रहा।
अण्डर-14 बालक वर्ग में पहला सेमी फाइनल देहरादून एवं अल्मोड़ा के बीच खेला गया जिसमें देहरादून 37-27 से विजयी रहा एवं दूसरे सेमी फाइनल मैच टिहरी एवं हरिद्वार के मध्य खेल गया जिसमें टिहरी 44-41 से विजयी रहा।
अण्डर-14 बालिका वर्ग का फाइनल मैच देहरादून और उधमसिंहनगर के बीच खेला गया जिसमंे देहरादून की टीम 40-28 से विजयी रही। बालक वर्ग में देहरादून और टिहरी के बीच फाइनल मैच खेल गया जिसमें देहरादून 38-18 से विजयी रहा। तृतीय स्थान हरिद्वार ने अल्मोड़ा को 33-27 से हराकर प्राप्त किया।
अण्डर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मैच देहरादून और हरिद्वार के बीच खेला गया जिसमें देहरादून 40-17 से विजयी रहा तथा चमोली ने टिहरी को 31-18 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग अण्डर-19 बालिका वर्ग का फाइनल मैच अल्मोड़ा और देहरादून के बीच खेला गया जिसमें देहरादून 45-44 से विजयी रहा तथा उत्तरकाशी ने रूद्रप्रयाग को 28-10 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग का फाइनल मैच  अल्मोड़ा और हरिद्वार के बीच खेला गया जिसमें हरिद्वार 25-24 से विजयी रहा।
      क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा (काऊ), कविन्द्र सेमवाल पार्षद लाडपुर एवं सुमित पुण्डीर पार्षद ननूरखेड़ा ने विजेता टीमों को नकद पुरस्कार, मेडल एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया।
    इस समापन अवसर पर  युवा कल्याण विभाग के निदेशक प्रताप सिंह शाह, संयुक्त निदेशक आर सी डिमरी, उप निदेशक युवा कल्याण अजय कुमार अग्रवाल, सहायक निदेशक एस के जयराज, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता, प्रकाश चन्द्र सती, रघुवीर सिंह कैन्तुरा, प्रमोद पाण्डेय, भूपेन्द्र रावत, प्रवीण बिष्ट, धीरेन्द्र नाथ द्विवेदी आदि भी उपस्थित थे।