देहरादून, पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के बाद देहरादून में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर सभी केंद्रीय रक्षा और राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आइजी गढ़वाल अजय रौतेला ने बताया कि परिक्षेत्र के सभी जनपदों की पुलिस को संवेदनशील स्थानों और गतिविधियों तक लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं। पुलवामा आतंकी हमले के बाद सेना की ओर से की गई एयर स्ट्राइक को बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बार सरकार और सेना आर या पार के मूड में है। इससे लोगों में जोश का संचार तो हुआ ही है, पुलिस और खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। आइजी अजय रौतेला ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ाने के साथ यात्रियों की कड़ी जांच के बाद ही भीतर जाने दिया जा रहा है। वहीं, इंडियन मिलिट्री अकादमी के आसपास रिहायशी इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही इंस्ट्रूमेंट्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (आइआरडीई) व डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक एप्लीकेशन लेबोरेट्री (डील) व ऑर्डनेंस फैक्ट्री समेत सभी रक्षा और केंद्रीय संस्थानों के बार पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है।