हल्द्वानी , अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कुसुम खेड़ा स्थित हर्ष विहार कॉलोनी की तीन बालिकाओं अंजलि चौहान दिया और भूमि के द्वारा वोटर आईडी कार्ड वेरीफिकेशन की सक्रिय सहभागिता निभाई जा रही है तीनों हम उम्र बालिकाओं के द्वारा स्वीप टीम के सदस्य गौरीशंकर कांडपाल की प्रेरणा से अपने आसपास के क्षेत्रों कॉलोनी तथा रिश्तेदारों को संपूर्ण देश में संचालित वोटर आईडी कार्ड के सत्यापन की प्रक्रिया को समझाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही साथ उनके द्वारा वेरीफिकेशन का कार्य भी करवाने में मदद की जा रही है।

जहां अंजली चौहान ने अब तक 120 से अधिक लोगों को इस हेतु जागरूक किया है ,वहीं दीया चौनियाल के द्वारा 85 तथा भूमि जोशी के द्वारा 72 लोगों को वोटर आईडी कार्ड के सत्यापन एवं उसमें निहित त्रुटियों को दूर करने के लिए अभिप्रेरित किया है। इन बालिकाओं का मानना है कि यदि हम वोटर आईडी कार्ड धारक नहीं है तो क्या हुआ लोकतंत्र के इस पावन कार्य में अपनी सहभागिता तो निभा ही सकते हैं ।तीनों की बालिकाओं की उम्र अभी 15 वर्ष है तथा तीनों कक्षा 9 में अध्ययनरत हैअंजलि चौहान डी पी एस लमाचौड ,दीया चौनियाल पी डी मेमोरियल स्कूल तथा भूमि जोशी हरगोविंद सुयाल स्कूल में पढ़ती है।उनके द्वारा वोटर आईडी कार्ड के वेरिफिकेशन के बारे में बताते हुए लोगों को यह समझाया जा रहा है कि, वे आगामी 15 अक्टूबर तक वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप, भारत निर्वाचन आयोग के वेब पोर्टल www.nvsp.in तथा जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन कर सकते हैं । इसके अलावा उनके द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि घर-घर बीएलओ के द्वारा भी इस कार्य को संपादित किया जा रहा है।