नई दिल्ली, 10 मार्च : फिल्म हेराफेरी में एक गाना है कि “देने वाला जब भी देता, देता छप्‍पर फाड़ के” वैसे तो इस लोकप्रिय गाने को करोड़ो लोगों ने सुना होगा मगर इसे महसूस किया अमेरिका निवासी इडविन कास्‍त्रो ने। इस शख्‍स पर ऊपर वाला ऐसा मेहरबान हुआ कि उसे एक झटके में ‘कुबेर’ बना दिया। किस्‍मत के खेल लॉटरी यानी जैकपॉट ( jackpot) में इस शख्‍स ने 100-200 नहीं पूरे 2 अरब डॉलर (16 हजार करोड़ रुपये) जीते। यह रकम शाहरुख खान और टॉम क्रूज की जिंदगीभर की कमाई से भी कहीं ज्‍यादा है।

यह अविश्वसनीय रकम जीतने के बाद इडविन ने सबसे पहला काम हॉलीवुड सेलिब्रिटीज के पड़ोस में शानदार बंगला खरीदा है। लॉटरी जीतने के बाद कास्‍त्रो सीधे हॉलीवुड हिल्‍स पहुंचे, जहां हॉलीवुड की तमाम हस्तियां रहती हैं। कास्‍त्रो ने यहां अपने लिए 5 बेडरूम और 6 बाथरूम वाला एक मेंशन तलाशा जिसकी कीमत 2.55 करोड़ डॉलर (करीब 206 करोड़ रुपये) है। आम आदमी के लिए तो यह मेंशन खरीदना सोच से भी परे बात है, लेकिन अरबपति कास्‍त्रो ने अपने कुल पैसे का महज 1.5 फीसदी खर्च करके यह मेंशन हासिल कर लिया।

अब इन हस्तियों के हैं पड़ोसी

इडविन ने हॉलीवुड हिल्‍स में जहां अपना मेंशन खरीदा है, उनके पड़ोस में अब एरियाना ग्रांडे, डकोटा जॉनसन, जिमी किमेल जैसी मशहूर हस्तियां रहती हैं। कास्‍त्रो के मेंशन में एक पूल, वाइन सेलर, मूवी थिएटर, गेम रूम, जिम, साउना और स्टीम शॉवर जैसी सुविधाएं हैं।

ग्रोसरी स्‍टोर से 2 डॉलर में खरीदी लॉटरी

कॉस्‍त्रो ने 2 बिलियन डॉलर वाली लॉटरी लॉस एंजिल्‍स के अल्‍टाडेना स्थित एक गैस स्‍टोर से महज 2 डॉलर में खरीदी थी। लॉटरी जीतने के बाद उन्‍हें पेमेंट के दो विकल्‍प दिए गए। पहला एकमुश्‍त भुगतान का था, लेकिन इसमें हाथ में आने वाली इनाम की राशि घटकर आधी रह जाती है। दूसरा विकल्‍प 29 साल तक रिकरिंग के रूप में स्‍टॉलमेंट के जरिये भुगतान। इसमें इनाम की राशि भी ज्‍यादा थी और टैक्‍स भी कम था। हालांकि, कास्‍त्रो ने एकमुश्‍त पैसे लेना बेहतर समझा।

लॉटरी बेचने वाला भी बन गया करोड़पति

इस पॉवरबाल लॉटरी को बेचने वाले सर्विस स्‍टेशन के मालिक को भी कंपनी की ओर से करोड़ों रुपये मिले हैं. पॉवरबाल कंपनी ने विनिंग लॉटरी बेचने के एवज में गैस स्‍टोर के मालिक को 10 लाख डॉलर (करीब 8 करोड़ रुपये) का बोनस भुगतान किया। अमेरिकी कानून के मुताबिक, इस तरह का जैकपॉट तीने वाले के नाम का खुलासा अगले 6 महीने तक नहीं किया जाता है। कॉस्‍त्रो ने यह जैकपॉट अक्‍टूबर 2022 में जीता था मगर इसका खुलासा मार्च, 2023 को हुआ।

हादसे में वरिष्ठ साहित्यकार विद्यासागर नौटियाल की पुत्री विद्युत नौटियाल की मौत

कहाँ हुआ यह हादसा जानने के लिए ऊपर दिए लिंक को क्लिक करें