विश्वनाथ एन्क्लेव सहस्त्रधारा रोड ,हिमालयन रिकॉर्डिंग स्टूडियो ” का उद्घाटन प्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न “श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा किया गया।श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी और हिमालयन फिल्म्स प्रा0 लिमिटेड के श्री मोहन लखेड़ा ने विधिवत रूप से हिमालयन रिकॉर्डिंग स्टूडियो का उद्घाटन किया , स्टूडियो का मुख्य मकसद पहाड़ के दूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के युवा प्रतिभा को अवसर देना तथा लोकगीत , जागर , मांगल व विलुप्त होते रीति रिवाज़ और धरोहर को संजोना और आगे बढ़ाना है,इस अवसर पर डॉ0 कमलेश खंडूड़ी (लोकगायक, गीतकार ) , कैलाश चंद्र (संगीतकार ), रविंद्र बडोनी , शैलेन्द्र बुटोला ,भरत सिंह , त्रिलोक बिष्ट ,रीता भंडारी , विमला नेगी , गौरव मिश्रा व समस्त विश्वनाथ सोसाइटी के सदस्य व महिलाएं मौजूद रहीं।
#हिमालयन_रिकॉर्डिंग_स्टूडियो #himalayan_recording_studio #gadharatna #narendra_singh_negi